-
☰
Bigg Boss Season 17: बिगबॉस सीजन 17 में इस हफ्ते सलमान के अलावा और होंगे दो होस्ट, कुछ अनुमान लगा सकते हैं आप
बिगबॉस सीजन 17 में इस हफ्ते सलमान के अलावा और होंगे दो होस्ट, - Photo by : Social Media
संक्षेप
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 17 में इस हफ्ते आने वाले शो में कुछ बड़ा सरप्राइज मिलने वाला हैं। इस वीक में सलमान खान के साथ बिग बॉस दो और होस्ट आने वाले हैं। बता दें की बिग बॉस एक रियालिटी शो हैं इस में कई सारे कलाकार जो अलग-अलग जगत से आते हैं और एक साथ रहते हैं। बिग बॉस को शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक हो चूका हैं। ऐसे में घर में बहुत कुछ हो रहा हैं, हर दिन झगड़े होते हैं तथा लड़ाई मार तक उतारू हो जाते हैं।
विस्तार
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 17 में इस हफ्ते आने वाले शो में कुछ बड़ा सरप्राइज मिलने वाला हैं। इस वीक में सलमान खान के साथ बिग बॉस दो और होस्ट आने वाले हैं। बता दें की बिग बॉस एक रियालिटी शो हैं इस में कई सारे कलाकार जो अलग-अलग जगत से आते हैं और एक साथ रहते हैं। बिग बॉस को शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक हो चूका हैं। ऐसे में घर में बहुत कुछ हो रहा हैं, हर दिन झगड़े होते हैं तथा लड़ाई मार तक उतारू हो जाते हैं। सलमान के साथ अरबाज खान और सोहेल खान नजर आने वाले हैं। इस वीक में सोहेल और अरबाज अपने बड़े भाई सलमान और कंटेस्टेंट को रोस्ट करते हुए नजर आएंगे। प्रोमो में सोहेल और अरबाज स्विमिंग पूल के पास बैठकर एक दूसरे से बातें कर रहे हैं और कह रहे हैं "इस शो को साइन करेंगे तो दूसरे किसी शो की होस्टिंग नहीं कर पाएंगे" तभी सलमान खान की एंट्री होता हैं और कहते "अब से शुक्रवार और शनिवार का वॉर वीकेंड मैं होस्ट करूँगा और रविवार का होस्ट सोहेल और अरबाज करेंगे। तीनो भाई के एकसाथ सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान स्टेज पर आ गए तथा एक साथ डांस किया। यह सब होजाने के बाद सोहेल खान ने बताया कि उनके पास इस बड़े चैनल वाले का कॉल आया और कहा कि आप दोनों को शो को होस्ट करना हैं। तब इतने में अरबाज शो की प्रसंशा करते हैं फिर उधर से सोहेल खान बोलते हैं, तारीफ क्यों नहीं करेंगे इन्हे सलमान के साथ 'दबाग4' में काम जो करना हैं। तब अरबाज बोलते हियँ तुम्हे राधे नहीं करनी अरबाज बोलते हैं नहीं फिर तीनो एक साथ जोर से हसने लगते हैं। यह बात तो तय हैं कि इस वीकेंड में बिगबॉस में बहुत ईंटरटेनमेंट में होने वाला हैं।
Lokah Chapter 1 ने इत्तू से बजट में मचाया धमाल, संडे कलेक्शन ने उड़ा दिए होश!
मध्य प्रदेश: इटावा घटना के विरोध में मंडला में एस सी एस टी ओबीसी समाज ने जताया आक्रोश
राजस्थान: ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
Krrish 4 Updates: अगले साल के लिए फिर से टल गई "कृष 4" की रिलीज़
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एमजेन इंडिया फैसिलिटी सेंटर का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन