-
☰
Bigg Boss Season 17: बिगबॉस सीजन-17 में सुशांत सिंह राजपूत की क्यों हो रही हैं चर्चा, जानें अभी
Bigg Boss Season 17: बिगबॉस सीजन-17 में सुशांत सिंह राजपूत की क्यों हो रही हैं चर्चा, जानें अभी - Photo by : Social Media
संक्षेप
इमरान: विक्की जैन और उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे बिगबॉस सीजन-17 में इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह दोनों अपने रिश्ते के बारे में बिगबॉस में काफी खुलकर बातें करते हुए नजर आ रहें हैं। चाहे उनकी शादी से पूर्व की अफेयर्स की बातें हो या फिर शादी के बाद दोनों हस्बैंड वाइफ की जुगल बन्दियांब काफी वायरल हो रही हैं।
विस्तार
इमरान: विक्की जैन और उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे बिगबॉस सीजन-17 में इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह दोनों अपने रिश्ते के बारे में बिगबॉस में काफी खुलकर बातें करते हुए नजर आ रहें हैं। चाहे उनकी शादी से पूर्व की अफेयर्स की बातें हो या फिर शादी के बाद दोनों हस्बैंड वाइफ की जुगल बन्दियांब काफी वायरल हो रही हैं। बता दें की, अंकिता लोखंडे 2009 में आई धरावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थी। अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में थे। बाद दोनों में ब्रेकअप हो गया था। बिगबॉस सीजन-17 में अंकिता लोखंडे ने ये भी खुलासा किया कि उनसे ब्रेकअप की कोई खास वजह नहीं थी बस एक रात की बात थी। उनके बाद सुशांत कहा गायब हो गए मुझे नहीं पता। उस दौरान मैं खली थी, मेरे पास कोई काम नहीं था। सुशांत धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था उन्हें सफलता मिल रही थी। उनके साथ-साथ वह मुझसे बहुत दूर चले गए। यह बातें उन्होंने मुनव्वर फ़ारूक़ी से शेयर की तथा मुनव्वर ने उसे अपने अंदाज़ में सवाल भी पूछे एंव शेर-व-शायरी भी की। इस बार बिग बॉस में सलमान खान के अलावा उनके दोनों भाई भी नज़र आ रहे हैं। सीजन-17 में बिग बॉस में जहाँ लड़ाई-झगड़े होते हैं। वही पर मुनव्वर की शेर-व- शयरी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। फिर अंकिता लोखंडे और उनके हस्बैंड विक्की जैन के जुगलबंदी काफी धुम मचा रही हैं। शो में आगे देखते हैं, क्या-क्या होने वाला है। तब तक आप पाठक हमारे साथ बने रहिए।
Lokah Chapter 1 ने इत्तू से बजट में मचाया धमाल, संडे कलेक्शन ने उड़ा दिए होश!
मध्य प्रदेश: इटावा घटना के विरोध में मंडला में एस सी एस टी ओबीसी समाज ने जताया आक्रोश
राजस्थान: ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
Krrish 4 Updates: अगले साल के लिए फिर से टल गई "कृष 4" की रिलीज़
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एमजेन इंडिया फैसिलिटी सेंटर का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन