-
☰
बिहार: जनता दरबार में 32 शिकायतें दर्ज, कई का ऑन स्पॉट निष्पादन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
बिहार: जिला पदाधिfकारी रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्त्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
विस्तार
बिहार: जिला पदाधिfकारी रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्त्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। कुल 32 शिकायतें दर्ज की गईं। कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्त्ता ने कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर तत्काल राहत उपलब्ध कराई। वहीं, कुछ जटिल मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया। जनता दरबार में अंचल नरहट, ग्राम गंगापुर के जागेश्वर प्रसाद यादव द्वारा जमीन बंदोबस्ती के संबंध में, जिला नवादा के विजय सिंह द्वारा म्यूटेशन (मोटेशन) के संबंध में, थाना रोह, अनुमंडल रजौली, पोस्ट सम्हरीगढ़, ग्राम समरैठा की सावित्री देवी द्वारा जमीन मापी के संबंध में, अंचल नवादा सदर, ग्राम असाढ़ी की पप्पी देवी द्वारा जमीन का नकल निकासी के संबंध में आवेदन दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य नागरिकों ने भी अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। अपर समाहर्त्ता ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का शीघ्र एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही या विलंब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता दरबार में आए लोगों को आश्वस्त करते हुए अपर समाहर्त्ता ने कहा कि “आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र किया जाएगा ताकि जनता को न्याय एवं सुविधा समय पर मिल सके। इस अवसर पर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. राजकुमार, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग नवादा मनोज चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।