-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में जंगीपुर के पास नए HP पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के जंगीपुर थाना अंतर्गत जंगीपुर बाजार व जंगीपुर यादव मोड़ के प्राइवेट बस स्टैंड के बगल में अक्षिता फिलिंग एस्टेशन HP पेट्रोल पंप का आज उद्घाटन हुआ
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के जंगीपुर थाना अंतर्गत जंगीपुर बाजार व जंगीपुर यादव मोड़ के प्राइवेट बस स्टैंड के बगल में अक्षिता फिलिंग एस्टेशन HP पेट्रोल पंप का आज उद्घाटन हुआ जिसके मुखिया आलोक यादव, उद्घाटन मुख्य अतिथि दादा श्री गंगा सागर, एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सादात श्री संतोष सिंह यादव, लोगों के द्वारा इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया इस पेट्रोल पंप के मैनेजर ओम प्रकाश यादव है नोजल मैन महेश यादव , सोनू, ओम प्रकाश, वह कृष्ण कुमार और यहां पर तमाम पेट्रोल लेने वाले ग्राहक लोग उपस्थित मिले आज बहुत ही इस पेट्रोल पंप का खुशी का दिन है,
बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ यहां पर इस पेट्रोल पंप का लोगों को मिष्ठान खिलाकर उद्घाटन किया गया है और इस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल भरने वाले ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिली और इस जंगीपुर में नया पेट्रोल पंप खुल जाने से यहां की जनता बहुत ही खुश अपने को महसूस कर रही है और जो बगल में बस स्टैंड है वहां के ड्राइवर लोग भी बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं कि पेट्रोल भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था और अब यह पेट्रोल पंप खुल जाने से हम लोग को नजदीक में ही पेट्रोल मिल जाएगा।