-
☰
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में 12वीं की छात्रा बनी ‘सांकेतिक महिला थानाध्यक्ष’, मिशन शक्ति‑5 के अंतर्गत लोगों की समस्याएँ सुनी
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी महिला थाना परिसर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शुक्रवार को सुप्रिया वर्मा सांकेतिक प्रभारी महिला थानाध्यक्ष दुद्धी बनकर जनसुनवाई किया. सुप्रिया वर्मा
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी महिला थाना परिसर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शुक्रवार को सुप्रिया वर्मा सांकेतिक प्रभारी महिला थानाध्यक्ष दुद्धी बनकर जनसुनवाई किया. सुप्रिया वर्मा ने बताया कि आज हम पहली बार थाने मिशन शक्ति 5 कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. पहली बार मुझे एक महिला थानाध्यक्ष अफसर के रूप में काम करने का अवसर मिला. पुलिस जनता की सुरक्षा में क्या-क्या करती है.इसकी जानकारी भी मिली और कई गांव के समस्या थाने में आई जिसे देखने समझने का अवसर मिला. पुलिस टीम के साथ नगर के सभी दुर्गापूजा व रामलीला स्थान पहुं च कर निरीक्षण किया। सुप्रिया वर्मा पुत्री विनोद कुमार वर्मा निवासी विंढमगंज कक्षा 12वीं की छात्रा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव की एक महिला ने तहरीर दी है. पीड़िता ने बताई की मेरे पति मुझे व दो बेटियों को छोड़कर दूसरे से शादी रचा लिया है, जबकि एक 7 कक्षा की छात्रा को एक पागल लड़के से जबरजस्ती शादी कराई है। उक्त प्रकरण की जांच कराते हुए निष्पक्ष कार्यवाही कराई जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी राजेश कुमार रॉय ने कहा कि मिशन शक्ति 5 के तहत महिला स्वावलंबन सुरक्षा की कड़ी को जोड़कर एक दिन की महिला थानाध्यक्ष सतुं सरोज के स्थान पर सुप्रिया को बनाई गई है. इस तरह के बच्चों को नई जानकारी के साथ सीखने का अवसर मिला. सरकार द्वारा महिलाओं, बच्चों के प्रति काफी योजनाए चलाईं जा रही है.इस अवसर पर चेयरमैन कमलेश मोहन, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज जय शंकर रॉय, महिला थानाध्यक्ष संतु सरोज, जीजीआईसी प्रधानाचार्या डॉ. ऋतिका श्रीवास्तव, समायरा खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।