Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में 12वीं की छात्रा बनी ‘सांकेतिक महिला थानाध्यक्ष’, मिशन शक्ति‑5 के अंतर्गत लोगों की समस्याएँ सुनी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 27/09/2025 10:38:32 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 27/09/2025 10:38:32 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी महिला थाना परिसर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शुक्रवार को सुप्रिया वर्मा सांकेतिक प्रभारी महिला थानाध्यक्ष दुद्धी बनकर जनसुनवाई किया. सुप्रिया वर्मा

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी महिला थाना परिसर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शुक्रवार को सुप्रिया वर्मा सांकेतिक प्रभारी महिला थानाध्यक्ष दुद्धी बनकर जनसुनवाई किया. सुप्रिया वर्मा ने बताया कि आज हम पहली बार थाने मिशन शक्ति 5 कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. पहली बार मुझे एक महिला थानाध्यक्ष अफसर के रूप में काम करने का अवसर मिला. पुलिस जनता की सुरक्षा में क्या-क्या करती है.इसकी जानकारी भी मिली और कई गांव के समस्या थाने में आई जिसे देखने समझने का अवसर मिला. पुलिस टीम के साथ नगर के सभी दुर्गापूजा व रामलीला स्थान पहुं च कर निरीक्षण किया। सुप्रिया वर्मा पुत्री विनोद कुमार वर्मा निवासी विंढमगंज कक्षा 12वीं की छात्रा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव की एक महिला ने तहरीर दी है. पीड़िता ने बताई की मेरे पति मुझे व दो बेटियों को छोड़कर दूसरे से शादी रचा लिया है, जबकि एक 7 कक्षा की छात्रा को एक पागल लड़के से जबरजस्ती शादी कराई है। 

उक्त प्रकरण की जांच कराते हुए निष्पक्ष कार्यवाही कराई जाएगी।  पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी राजेश कुमार रॉय ने कहा कि मिशन शक्ति 5 के तहत महिला स्वावलंबन सुरक्षा की कड़ी को जोड़कर एक दिन की महिला थानाध्यक्ष सतुं सरोज के स्थान पर सुप्रिया को बनाई गई है. इस तरह के बच्चों को नई जानकारी के साथ सीखने का अवसर मिला. सरकार द्वारा महिलाओं, बच्चों के प्रति काफी योजनाए चलाईं जा रही है.इस अवसर पर चेयरमैन कमलेश मोहन, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज जय शंकर रॉय, महिला थानाध्यक्ष संतु सरोज, जीजीआईसी प्रधानाचार्या डॉ. ऋतिका श्रीवास्तव, समायरा खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Related News

बिहार: नालंदा में विधानसभा चुनाव से पहले सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बिहार: भीलवाड़ा में नवजात शिशु को जंगल में फेंका गया; मुंह में पत्थर व फेवीक्विक से चिपका, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश: निर्माण मजदूर  संगठन एटक मध्य प्रदेश भोपाल ने सिंगरौली जिले में की नियुक्तियां,  मजदूरों के  कल्याण का लिया संकल्प ‌‌‍

राजस्थान: सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन

उत्तर प्रदेश: भाला फेंक में पूजा और 200 मीटर दौड़ में शीतल ने मारी बाजी 

उत्तर प्रदेश: काम पर जा रहे अधेड़ ट्रेन की चपेट में आया, पुलिस ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में करवाया भर्ती


Featured News