Contact for Advertisement 9650503773


Bollywood Box Report: कंगना की तेजस की रफ्तार धीमे, विक्रांत की 12 वीं फेल कमा रही करोड़ों में 

 कंगना की तेजस की रफ्तार धीमे, विक्रांत की 12 वीं फेल कमा रह

कंगना की तेजस की रफ्तार धीमे, विक्रांत की 12 वीं फेल कमा रही करोड़ों में - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Priya Tomar , Date: 01/11/2023 06:14:48 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Priya Tomar ,
  • Date:
  • 01/11/2023 06:14:48 pm
Share:

संक्षेप

Bollywood Box Report: बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखे तो, तेजस के लिए कंगना रनौत ने बहुत मेहनत की थी। अभी हाल ही में रावण दहन में भी वह दिल्ली के लाल किले मैदान में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने ही आई थी।

विस्तार

Bollywood Box Report: बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखे तो, तेजस के लिए कंगना रनौत ने बहुत मेहनत की थी। अभी हाल ही में रावण दहन में भी वह दिल्ली के लाल किले मैदान में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने ही आई थी। लगता है कंगना की जनता से अपील कुछ काम नहीं आ रही हैं।

वही विक्रांत की मूवी 12 वी फेल लगातार अच्छी परफॉरमेंस कर रही है। कंगना की तेजस का बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर गयी है। फिल्म दर्शकों देशभक्ति-भारतीय वायु सेना पर और कंगना रनौत का नाम होने के बावजूद मूवी को भाव नहीं मिल पा रहा हैं। वही विधु विनोद चोपड़ा की 12 वीं फेल लोगों को धीरे-धीरे पसंद आ रही हैं। फिल्म का सबजेक्ट काफी स्ट्रांग है जिससे लोग खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं। सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक,पांचवें दिन पांचवे दिन फिल्म तेजस ने महज 35 लाख का बिजनेस किया है. वहीं, 12वीं फेल ने पहले दिन 1.75 करोड़ का बिजनेस किया था. इसकी ओवरऑल ऑक्यूपेंसी का बात करें तो, फिल्म 10.24% के नंबर पर काबिज है.