Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले में क्षेत्र के किडनी रोग से पीड़ित रोगियों को राहत दिलाने की मांग उठी 

- Photo by :

  Published by: Gajendra Singh , Date: 29/03/2024 04:29:38 pm Share:
  • Published by: Gajendra Singh ,
  • Date:
  • 29/03/2024 04:29:38 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा मे विधायक चन्द्र कुपलानी ने क्षेत्र के किडनी रोग से पीड़ित रोगियों को राहत दिलाने की मांग करते हुए राज्य सरकार से शीघ्र डायलिसिस मशीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय को राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा दो डायलिसिस मशीन एवं एक आरओ यूनिट की सौगात मिली है। शीघ्र ही जिला चिकित्सालय को उपलब्ध हो जाएगी। इन डायलिसिस मशीनों के उपलब्ध होने के बाद क्षेत्र के रोगियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

विस्तार

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा मे विधायक चन्द्र कुपलानी ने क्षेत्र के किडनी रोग से पीड़ित रोगियों को राहत दिलाने की मांग करते हुए राज्य सरकार से शीघ्र डायलिसिस मशीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय को राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा दो डायलिसिस मशीन एवं एक आरओ यूनिट की सौगात मिली है। शीघ्र ही जिला चिकित्सालय को उपलब्ध हो जाएगी। इन डायलिसिस मशीनों के उपलब्ध होने के बाद क्षेत्र के रोगियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।


जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के पीएमओ डॉ. कमलेश बाबेल ने बताया कि क्षेत्र के किडनी रोगी, जिनको वर्तमान में दूसरे शहर जाकर डायलिसिस करवाना पड़ता है। ऐसे रोगियों को शीघ्र ही निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय में सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के लिए करीब साढ़े 21 लाख रुपये की 2 डायलिसिस मशीन एवं एक आरो यूनिट आवंटित की गई है, जो शीघ्र ही चिकित्सालय में रोगियों के उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगी।


उल्लेखनीय है कि पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने क्षेत्र के किडनी रोग से पीड़ित रोगियों को राहत दिलाने की मांग करते हुए राज्य सरकार से शीघ्र ही डायलिसिस मशीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था।

जिला चिकित्सालय में राज्य सरकार द्वारा डायलिसिस मशीन उपलब्ध करवाने पर क्षेत्रवासियों ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पूर्व मंत्री व विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रति आभार व्यक्त किया है ऐसे रोगियों को शीघ्र ही निमबाहेडा जिला चिकित्सालय में सुविधा मिल सकेगी।