Contact for Advertisement 9650503773


दिल्ली: बिना बताये तोडा गया मदनगीर का सेंट्रल मार्किट 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

दिल्ली  Published by: Kunal , Date: 15/10/2024 03:18:46 pm Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Kunal ,
  • Date:
  • 15/10/2024 03:18:46 pm
Share:

संक्षेप

दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की फेमस मदनगीर सेंट्रक मार्किट को तोड़ दिया। लोगो ने पुलिस प्रशाशन को दिखाया गुस्सा। प्राशाशान ने MCD पर डाला मामला।  एक दम से मार्किट को आगे की तरफ से तोड़ दिया गया। 

विस्तार

दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की फेमस मदनगीर सेंट्रक मार्किट को तोड़ दिया। लोगो ने पुलिस प्रशाशन को दिखाया गुस्सा। प्राशाशान ने MCD पर डाला मामला।  एक दम से मार्किट को आगे की तरफ से तोड़ दिया गया, ऐसे में दुकानदारों में काफी ज्यादा गुस्सा देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश की तरह बिन बतायेर बुलडोज़र चलने की क्या वजह थी। प्रशाशन ने बताया की जिन दुकानदारों ने अपने दुकान की लिमिट से जयदा दूकान बढ़ा रखी है, उनकी दुकानों को आएगी से तोडा गया है। प्रशाशन ने दूकान दरों को कहा की आगे से दूकान के आगे जगह पर दूकान नहीं लगनी कियेपुलिस प्रशाशन ने नोटिस देते हुए कहा यह।