-
☰
Delhi University Election: दिल्ली यूनिवर्सिटी इलेक्शन 2024 में होने कई बड़े मुद्दे
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
दिल्ली:यूनिवर्सिटी इलेक्शन 2024 सेनेटरी, फीस, पिंक बूथ इन मुद्दों पर इलेक्शन होगा। इस बार हॉस्टल और फीस में बढ़ोतरी एक बड़ा मुद्दा है। सभी स्टूडेंट अफ़्फोर्ड नहीं कर पा रहे जो फीस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
विस्तार
यशिका वर्मा/दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी इलेक्शन 2024 सेनेटरी, फीस, पिंक बूथ इन मुद्दों पर इलेक्शन होगा। इस बार हॉस्टल और फीस में बढ़ोतरी एक बड़ा मुद्दा है। सभी स्टूडेंट अफ़्फोर्ड नहीं कर पा रहे जो फीस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा सेनेटरी पैड के निष्पादन की व्यवस्था को चुनावी मुद्दा बनाया गया है। इस बार फीस में बढ़ोतरी, फ्री WI-FI, हॉस्टल, कैंटीन और लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड जैसे मुद्दे उठाये गए है। DUSU के कई मुद्दों में हॉस्टल और फीस बढ़ोतरी सबसे बड़ा मुद्दा मन जा रहा है। लगातार दिल्ली यूनिवर्सिटी की फीस बढ़ रही है जो हर स्टूडेंट अफ़्फोर्ड महि कर पा रहा है। इसके अलावा लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड भी एक मुद्दा मुद्दा बनाया गया है, अगर महिलाओ की भागीदारी 50% है तो चुनाव में भी 50% महिलाएं उम्मीदवार होनी चाहिए। यूनिवर्सिटी के 4 पदों में से 2 को महिलाओ के लिए आरक्षित करना चाहिए।
DUSU ELECTION 2024 को लेकर कॉलेज के कैंपस में सरगर्मिया तेज है।
प्रत्याशी चुनाव प्रचार बकरते दिखाई दे रहे है। पिछले साल भी सितम्बर महीने में ही चुनाव हुए थे, जिसमे केंद्रीय पैनल के तीनो पदों पर ABVP की जीत हुई थी। NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करी थी।
2024-2025 DUSU ELECTION मतदान 27 सितम्बर को होगा और परिणाम 28 सितम्बर को घोसित होगा। देखते है इस बार कौन जीतेगा चुनाव।
उत्तर प्रदेश: सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र हर्षित दुबे छुट्टी के बाद लापता, स्टेशन से सुरक्षित बरामद
राजस्थान: चित्तौड़गढ़ 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड: Mom’s Pride Academy का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह भव्य रूप से संपन्न
Cyber News: बाइनेंस ने यी हे को बनाया को-सीईओ, प्लेटफॉर्म यूजर्स 300 मिलियन के करीब
Hazrat Nizzamuddin News: कैब ड्राइवर पर चाकू मला, 1 की मौत, 3 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: 3 करोड़ की पुलियों का भूमिपूजन, विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने वादा किया पूरा