Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: बुरहानपुर जिले के अंर्तगत आने वाले कई गावों में बेचा जा रहा है डीजल, पेट्रोल

- Photo by :

  Published by: Farooq , Date: 20/04/2024 10:37:18 am Share:
  • Published by: Farooq ,
  • Date:
  • 20/04/2024 10:37:18 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: बुरहानपुर में कई जगहों पर रोड किनारे दुकान के बाहर बोतले रखकर और पोस्टर पर लिख कर खुले आम बेचा जा रहा है डीजल पेट्रोल।

विस्तार

मध्य प्रदेश: बुरहानपुर में कई जगहों पर रोड किनारे दुकान के बाहर बोतले रखकर और पोस्टर पर लिख कर खुले आम बेचा जा रहा है डीजल पेट्रोल। बुरहानपुर जिले के अंर्तगत आने वाले कई गावों में बेचा जा रहा है डीजल, पेट्रोल जैसे की बिरोदा,निंबोला क्षेत्र के मंगरूल, गारब्लडी, ठाटर, खामला ऐसी कई जगहों पर बिना लाइसेंसी के अवैध तरीकों पेट्रोल दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है। 

सम्बधिक विभाग अधिकारियों को इसकी जानकारी भी है।  लेकिन करवाही कभी नही की जाती इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। कारवाही नही होने से पेट्रोल बेचने का अवैध कारोबार करने वालो के हौसले बुलंद है। विस्फोट,जवनसीन पदार्थ को लेकर प्रशासन अभी भी गंभीर नहीं है। 


जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप जवनसिल बेचने वालो के खिलाफ तो को गई लेकिन यह कारोबार बंद नहीं हो रहा है।  पेट्रोल निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है।  निंबोला से करीब 5 km दूर गारबल्डी ओर मगरुल में किराना दुकान के बाहर पेट्रोल से बारी छोटी बड़ी केनो में पेट्रोल रखा रहता है।  


यह तक की पोस्टरों पर भी लिखा रखा रहता है की यहाँ पर पेट्रोल मिलता है। यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। यह तक की पेट्रोल में मिलावट भी की जा रही है। पेट्रोल पंप पर करीब 110 रूपये लीटर का दम है जो गारबल्डी ओर मगरूल की दुकानों पर करीब 160 से 170 रुपए लीटर तक बेचा जा रहा है।  इस तरफ जिमेदारो का कोई ध्यान नही है अगर इस पर ध्यान नही दिया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।