Contact for Advertisement 9650503773


Donkey trailer released: फिल्म डंकी ट्रेलर रिलीज, क्या हैं खाश इस ट्रेलर में जाने?   

फिल्म डंकी ट्रेलर रिलीज

फिल्म डंकी ट्रेलर रिलीज - Photo by : Social Media

मुंबई   Published by: Agency , Date: 02/11/2023 06:26:46 pm Share:
  • मुंबई
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 02/11/2023 06:26:46 pm
Share:

संक्षेप

इमरान: शारुख खान ने आज 2 नवंबर को अपने 58वें जन्मदिवस पर अपने फैंस के ख़ुशी के दरवाजे खोल दिए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर जारी किया हैं। आपको बता दें की यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर में रिलीज़ होंगी। वही संयोग से इस बार साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार-1 सीजफायर' भी उसी तारीख को रिलीज़ होगी दोनों फिल्मों के एक साथ रीलीज़ होने से फिल्म की कमाई में असर पड़ सकता हैं। इस साल शारुख खान दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं, पहला पठान दूसरा जवान। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कितना कमाल कर पाएगा यह तो वक़्त ही बताएगा।       

विस्तार

इमरान: शारुख खान ने आज 2 नवंबर को अपने 58वें जन्मदिवस पर अपने फैंस के ख़ुशी के दरवाजे खोल दिए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर जारी किया हैं। आपको बता दें की यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर में रिलीज़ होंगी। वही संयोग से इस बार साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार-1 सीजफायर' भी उसी तारीख को रिलीज़ होगी दोनों फिल्मों के एक साथ रीलीज़ होने से फिल्म की कमाई में असर पड़ सकता हैं। इस साल शारुख खान दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं, पहला पठान दूसरा जवान। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कितना कमाल कर पाएगा यह तो वक़्त ही बताएगा।       

राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म कॉमिक रोल पर आधारित हैं। टीज़र के अनुसार फिल्म में शाहरूख खान के अलावा तापसी पन्नू, विकी कौशल भी नजर आएं हैं। राजकुमार सबसे सफल निर्देशनों में से एक हैं उन्होंने जितनी ही फ़िल्में की हैं सब ने बॉक्स ऑफिस में झंडे गाढ़े हैं। इस फिल्म की स्टोरी अभिजात जोशी ने लिखी है।   

ट्रेलर की शुरुआत एक रेगिस्तान से गिजऱते हुए शारुख खान के साथ उनके सहयोगियों को दिखाया जाता हैं। तभी पीछे से एक आदमी राइफल लेकर निशाना लगता हैं और गोली चला दी जाती हैं। वही से ट्रेलर को फिल्म के शुरुआत में ले आती हैं। जहाँ ड्रामे के साथ-साथ शरूखान कुश्ती लड़ते हैं और फिर विकी कौशल,तापसी पन्नू नजर आते हैं। ट्रेलर में ड्रामा और कॉमेडी के साथ-साथ चार दोस्तों को इंग्लैंड भी जाना होता हैं। तभी फिल्म की कहानी शुरू हो जाती हैं। इस ट्रेलर में दिखाया गया हैं की शाहरुख़, तापसी,विकी कौशल और दो अन्य साथी जिसे इंग्लैंड जाना हैं। जो पंजाब के निवासी हैं।  

राज कुमार हिरानी के फिल्मे हमेशा से ही प्रेरणादायक रहा हैं। उनके अब तक की सभी फिल्मों में कोई न कोई सोशल मैसेज छिपा होता हैं। और दर्शक भी इनके फिल्मों को बड़े ही शौक से देखते हैं। कॉमेडी,सामाजिक मुद्दे तथा किरदार को फिल्म में सामन्य प्रस्तुत करना जैसा की कोई आम इंसान ही हो। यह कला राजू को जबरदस्त आता हैं।