-
☰
मध्य प्रदेश: पत्रकार एल.एन. सिंह के परिवार को आर्थिक मदद और रोजगार देने की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: प्रयागराज में वरिष्ठ पत्रकार स्व. एल.एन.सिंह की हत्या के बाद अब पत्रकार जगत और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ न्यायिक समुदाय से भी आवाज उठने लगी है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: प्रयागराज में वरिष्ठ पत्रकार स्व. एल.एन.सिंह की हत्या के बाद अब पत्रकार जगत और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ न्यायिक समुदाय से भी आवाज उठने लगी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे से वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के मुख्य संपादक सय्यद मोहम्मद आमिर व स्टेट हेड अनवर खान संग सलमान अहमद,कुलदीप सिंह समेत कई पत्रकारों ने मुलाकात की और स्वर्गीय पत्रकार एलएन सिंह के परिवार के हालात के बारे में अवगत कराया जिसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता और रोजगार देने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि प्रयागराज के वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकार एल.एन. सिंह की हाल ही में हुई निर्मम हत्या ने पूरे समाज और पत्रकारिता जगत को गहरे दुख और आक्रोश में डाल दिया है। स्व. सिंह को एक सच्चा, निर्भीक और निष्ठावान पत्रकार बताते हुए बार एसोसिएशन ने कहा कि उन्होंने हमेशा समाज के हित में निष्पक्ष रूप से कार्य किया।पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि इस प्रकरण में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए मृतक पत्रकार के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। साथ ही, उनके पुत्र राज नारायण सिंह को किसी सरकारी या अर्द्धसरकारी संस्था में स्थायी रोजगार दिए जाने की भी मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि पत्रकार एल.एन. सिंह की असामयिक मृत्यु से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति पहुँची है। ऐसे में सरकार की ओर से सहयोग मिलना न केवल पीड़ित परिवार को संबल देगा बल्कि प्रदेश के पत्रकार समाज को भी यह संदेश जाएगा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि न्याय और संवेदना दोनों के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि पत्रकार के परिवार को तुरंत राहत और सहायता दी जाए। समाज के चौथे स्तंभ पर हुए इस हमले ने पत्रकारिता जगत को हिला दिया है, इसलिए सरकार से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।
राजस्थान: ग्राम मोरदा नदी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया
मध्य प्रदेश: देवसर मार्ग पर अधूरी सड़क, ट्रेलर फंसा और घंटों जाम, विकास पर उठे सवाल
राजस्थान: जोधपुर कैफ़े ने भारतीयों के प्रवेश पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया
गुजरात: कटगढ़ में RSS का प्रशिक्षण वर्ग, 2 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम
राजस्थान: वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउंडेशन ने देशभर में की नई नियुक्तियां, महिला सशक्तिकरण पर होगा जोर
उत्तराखंड: गंगोलीहाट में पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों संग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया