-
☰
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा ब्लॉक कृषि उपज मंडी प्रांगण में अखिल भारतीय गडरिया महासभा का भव्य नारी शक्ति बंधन शक्ति सम्मेलन और महिला सम्मान समारोह
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: लोकेशन मध्य प्रदेश के जिला से रिपोर्टर धर्मेंद्र साहू तेंदूखेड़ा ब्लॉक कृषि उपज मंडी प्रांगण में अखिल भारतीय गडरिया महासभा के तत्वाधान में होने जा रहे नारी शक्ति बंधन शक्ति
विस्तार
मध्य प्रदेश: लोकेशन मध्य प्रदेश के जिला से रिपोर्टर धर्मेंद्र साहू तेंदूखेड़ा ब्लॉक कृषि उपज मंडी प्रांगण में अखिल भारतीय गडरिया महासभा के तत्वाधान में होने जा रहे नारी शक्ति बंधन शक्ति सम्मेलन मातोश्री अहिल्याबाई होल्कर जी की स्मृति में महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम मैं सभी अखिल भारतीय गडरिया हासभा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर मंच भारत राष्ट्रीय संगठन के सभी पद अधिकारी स्वजाति गल्ला मंडी तेंदूखेड़ा में कार्यक्रम हुआ जिला गडरिया समाज पूरादमोह जिले के तेंदूखेड़ा में गड्डियां समाज द्वारा आयोजित मां शक्ति सम्मेलन का भव्य आयोजन तेंदूखेड़ा गल्ला मंडी के अंदर किया गया। इस आयोजन संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी उनके भाई छोटे सत्येंद्र सिंह लोधी जी के छोटे भाई सतेंद सिंह लोधी जी,राष्टीय संगठन मंत्री राजेश श्री पाल, मुख्य साथी के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में से 4,000 लोगों ने भाग लिया, जो विभिन्न गांवों साथ पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी सुनिश्चित की गई थी, जिससे आयोजन सुचारु और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो सकाभव्य तैयारी की गई, जिसमे भंडारा किया गया जिसमें मां शक्ति की आराधना के साथ-साथ इस कार्यक्रम में नारे लगाए गाय एक रोटी काम खाएंगे अपनी बेटियो को पडाइगे इसी के सात सभी मकिया गया इस कार्यकम में सभी पत्रकार वा तेंदूखेड़ा में आएकरवाया और समाज में अपनी एकता का परिचय दें अखिल भारतीय गडरिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय श्री मोती श्रीपाल जी के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री संतोष पाल जी के नेतृत्व में तैयारियों में लगी अखिल भारतीय गडरिया महासभा जिला दमोह की टीम सम्मान की मन किया गया 3000 मात्र व्याक्तियों का होगा इस कार्यक्रम में सम्मान पुष्प वर्षा कर तिलक चंदन लगाकर एवं सम्मान पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित अपील इस कार्यक्रम में सभी समाज के सभी लोग पहुचने का कस्ट करें निवेदन समस्त पाल समाज एक आईडिया लिए दो।