Contact for Advertisement 9650503773


Madhya Pradesh: सरपंच ने ग्रामीणों को बुलाकर कराया पेंशन केवाईसी  

 सरपंच ने ग्रामीणों को बुलाकर कराया पेंशन केवाईसी

सरपंच ने ग्रामीणों को बुलाकर कराया पेंशन केवाईसी - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Govind Golkar , Date: 12/12/2023 10:30:56 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Govind Golkar ,
  • Date:
  • 12/12/2023 10:30:56 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश ग्राम गुराडिया तहसील बिकन गांव जिला खरगोन ग्राम गोगड़िया में पेंशनधारी केवाईसी की जा रही है। आज पंचायत में महिला हो या पुरुष हो हर किसी का टेंशन धारा केवाईसी किया जा रहा है। जिसमें सरपंच मंत्री एवं सचिव एवं सभी साथी गण का सहयोग अच्छा किया जा रहा है और इस कार्य को सफल बनाया जा रहा है। गांव का कोई भी नागरिक पेंशन धारी में बाकी ना रहे हर किसी को बुलाकर उनके फार्म भरे जा रहे हैं और केवाईसी किया जा रही है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश ग्राम गुराडिया तहसील बिकन गांव जिला खरगोन ग्राम गोगड़िया में पेंशनधारी केवाईसी की जा रही है। आज पंचायत में महिला हो या पुरुष हो हर किसी का टेंशन धारा केवाईसी किया जा रहा है। जिसमें सरपंच मंत्री एवं सचिव एवं सभी साथी गण का सहयोग अच्छा किया जा रहा है और इस कार्य को सफल बनाया जा रहा है। गांव का कोई भी नागरिक पेंशन धारी में बाकी ना रहे हर किसी को बुलाकर उनके फार्म भरे जा रहे हैं और केवाईसी किया जा रही है। 

चाहे जवान हो या बुरा हो सब का कार्य किया जा रहा है ग्राम गोराडिया की की पंचायत में अच्छे ढंग से कार्य किए जा रहे हैं, इसमें किसी भी बात की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ रही, आसानी से कार्य किया जा रहा है। गांव में सूचित कर दिया पहले और सभी को बुलाकर पेंशन केवाईसी की जा रही है। इसमें सरपंच एवं एवं कोतवाल की अच्छे कार्यकाल अपना कार्य कर रहे हैं।अपनी ड्यूटी सही निभा रहे हैं पूरी आज्ञा का पालन कर अपना कार्य कर रहे हैं। मेहनत करने वाले को सफलता ही मिलती है।