Contact for Advertisement 9650503773


सलमान खान: सलमान खान के जन्म दिवस पर, आइए जानते कहाँ-कहाँ से कमाते हैं पैसे ? 

salmaan khan

salmaan khan - Photo by : social media

नई दिल्ली  Published by: Rustom Imran , Date: 27/12/2023 05:30:13 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Rustom Imran ,
  • Date:
  • 27/12/2023 05:30:13 pm
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: सलमान खान के जन्मदिन का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री के साथ रहता है। हर वर्ष की तरह इस साल भी उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस एक्टर की एक देखने का प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

विस्तार

नई दिल्ली: सलमान खान के जन्मदिन का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री के साथ रहता है। हर वर्ष की तरह इस साल भी उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस एक्टर की एक देखने का प्रतीक्षा कर रहे हैं।


सलमान खान की फिल्मों के बारे में तो हम सब जानते हैं, परन्तु आज हम अपने इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि सलमान खान किन-किन जगहों से पैसा कमाते हैं और उनकी कुल सम्पति के बारे में।

 अभिनय से 
सलमान खान वर्ष में 1 से 2 फिल्मों में ही काम कर करते हैं। या तो ईद या दिवाली पर वह अपने फैंस के बीच निश्चित तौर पर आते हैं। उनका बीता साल कैसा भी गया हो, लेकिन ईद पर भाईजान का प्रतीक्षा सबको रहता है।

जानकारी  मुताबिक, सलमान खान एक-एक फिल्म के लिए 100 करोड़ तक की फीस लेते हैं। इतना ही नहीं, अब वह ज्यादातर फिल्मों में वह फीस लेने के साथ-साथ अपना साझा लाभ हिस्सा  भी लेते हैं।


शोज मेजबानी से 
सलमान खान टेलीविज़न की दुनिया से एक लंबे समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 'दस का दम' से टेलीविज़न पर अपने करियर को आरंभ किया था । सलमान खान एक लंबे समय से कलर्स के सबसे विवादित शो बिगबॉस को होस्ट करते हैं। इस शो से जुड़े हुए उन्हें 14 साल हो चुके हैं। सलमान खान इस शो के लिए हफ्ते में अपने दो दिन देते हैं। बिग बॉस bigboss 17 को मेजबानी करने के लिए भी वह मोटी रकम लेते हैं।


फिल्म प्रोड्यूसर
सलमान खान महज एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने जहीर इकबाल से लेकरअथिया शेट्टी,  प्रनूतन,  सूरज पंचोली और जीजा आयुष शर्मा जैसे कई सितारों को अपने प्रोडक्शन से लॉन्च किया है। हाल ही में उनकी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने भी सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'फर्रे' से ही फिल्मी दुनिया में बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की थी।


टीवी शो प्रोड्यूस
सलमान खान ने पहले फिल्मों में हाथ आजमाया और जब उनका सिक्का बॉलीवुड में चल पड़ा, तो एक्टर ने बतौर प्रोड्यूसर टेलीविज़न की कमान भी संभाल ली। टीवी डांस रियलिटी शो 'नच बलिये' से सलमान खान ने बतौर प्रोड्यूसर टीवी में अपनी शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को भी प्रोड्यूस किया। टीवी शोज से भी सलमान खान को तगड़ी कमाई करते है।


विज्ञापन से कमाई 
सलमान खान का नाम ही इंडस्ट्री में काफी हैं, ऐसा हम नहीं, बल्कि उनकी फिल्मों की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। समीक्षकों से उनकी फिल्म को कैसा भी रिव्यू मिले, लेकिन सिर्फ सलमान खान के स्टारडम पर ही उनकी फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर जाती हैं।


अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान की तरह सलमान खान भी विज्ञापन की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ब्रांड एंडोर्स से 300 करोड़ के आसपास कमा लेते हैं।

बिजनेस से इनकम 
सलमान खान को फैंस सिर्फ उनकी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि दयालुता के लिए भी काफी प्यार करते हैं। एक्टर-प्रोड्यूसर और एक अच्छे होस्ट होने के साथ-साथ वह एक बेहतरीन बिजनेसमैन भी हैं। सलमान खान अपना खुद का क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन चलाते हैं। इसके साथ ही कुछ साल पहले सलमान खान ने अपना जिम ब्रांड भी लॉन्च किया था।


सलमान खान की इतनी है कुल सम्पति 
सलमान खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। वह सिर्फ फिल्मों और बिजनेस से ही नहीं कमाते हैं, बल्कि उनके पास लग्जरी कारों के कलेक्शन से लेकर पनवेल जैसा फार्म हाउस और मुंबई में भी कई प्रॉपर्टीज हैं। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की नेटवर्थ करीबन 350 मिलियन यानी कि 2,912 करोड़ के आसपास है।