Contact for Advertisement 9650503773


 Ranbir Kapoor: एक शख्स की बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की थी रणबीर कपूर ने, जाने कौन हैं वह शख्स  

RANBIR KAPOOR

RANBIR KAPOOR - Photo by : SOCIAL MEDIA

नई दिल्ली  Published by: Rustom Imran , Date: 14/12/2023 10:48:33 am Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Rustom Imran ,
  • Date:
  • 14/12/2023 10:48:33 am
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: 14 दिसंबर की तारीख रणबीर कपूर और हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास है। क्योंकि आज के दिन एक्टर के दादा राज कपूर की जयंती मनाई जाती है। हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके बारे में जितना जिक्र किया जाए उतना कम है। कुछ ही इसी तरह की बातें रणबीर कपूर ने 10 साल पहले द बिग इंडियन पिक्चर को दिए इंटरव्यू में की थीं। उस दौरान रणबीर ने राज कपूर की बायोपिक को लेकर कहा था।  

विस्तार

नई दिल्ली: 14 दिसंबर की तारीख रणबीर कपूर और हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास है। क्योंकि आज के दिन एक्टर के दादा राज कपूर की जयंती मनाई जाती है। हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके बारे में जितना जिक्र किया जाए उतना कम है। कुछ ही इसी तरह की बातें रणबीर कपूर ने 10 साल पहले द बिग इंडियन पिक्चर को दिए इंटरव्यू में की थीं। उस दौरान रणबीर ने राज कपूर की बायोपिक को लेकर कहा था। 

Do you know what Raj Kapoor left as family heirloom for Ranbir? Hint: it  has inscription in Afghani-Peshawari

''अपने दादा के बारे में मेरी बातें समाप्त होने का नाम नहीं लेती हैं। मैं केवल 6 साल का था जब उनका मृत्यु हुआ। मैं चाहता हूं कि मैं उनकी बायोपिक फिल्म बनाऊं, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर नहीं बल्कि एक निर्देशक के रूप में मैं इस पर काम करूं। क्योंकि मेरा मानना है कि उनके बारे में मुझसे बेहतर शायद कोई बता सके।

हर कोई जानता है कि उनकी जीवन विवादों से भी घिरी रही। हालांकि, विवाद शब्द कुछ मायनों में सही नहीं बैठता। परन्तु मैं उस बायोपिक में सच दिखाना चाहूंगा। इसमें मुझे अपने परिवार के सदस्यों की राय की भी काफी जरूरत पड़ेगी। रणबीर ने दस साल पहले अपने दादा राज कपूर की बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की थी।