Contact for Advertisement 9650503773


हरियाना: नियादी सुविधाएं प्रदान करने हेतु मार्केट कमेटी, सचिव  विजय सिंह को ज्ञापन सौंपा 

- Photo by :

  Published by: Satish , Date: 29/03/2024 03:51:38 pm Share:
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 29/03/2024 03:51:38 pm
Share:

संक्षेप

हरियाना : किसान संगठन आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें जिला सचिव डॉ व्रतपाल सिंह व छाजूराम रावत ने इस इलाके की मुख्य फसल सरसों की खरीद का अनाज़ मण्डी, नारनौल में जायज़ा लिया। और किसानों की तीन-चार दिनों से सरसों नहीं खरीद होने पर तथा किसान मजदूरों के लिए खाने की कैंटीन सुविधा सहित शीतल पेयजल व बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने हेतु मार्केट कमेटी, सचिव  विजय सिंह को ज्ञापन सौंपा। 

विस्तार

हरियाना : किसान संगठन आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें जिला सचिव डॉ व्रतपाल सिंह व छाजूराम रावत ने इस इलाके की मुख्य फसल सरसों की खरीद का अनाज़ मण्डी, नारनौल में जायज़ा लिया। और किसानों की तीन-चार दिनों से सरसों नहीं खरीद होने पर तथा किसान मजदूरों के लिए खाने की कैंटीन सुविधा सहित शीतल पेयजल व बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने हेतु मार्केट कमेटी, सचिव  विजय सिंह को ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञापन में सरकार से अनावश्यक शर्तों कोहटाकर एमएसपी पर रबी फसल की खरीद
सुनिश्चित करने की पुरजोर मांग की गई। अनाज मंडी नारनौल में किसान बिरेंद्र सिंह खोड़मा, प्रदीप कुमार कारोता, सलूणी मुकेश कुमारने बताया कि तीन-चार दिनों से नमी बताकर सरसों की खरीद नहीं हो रही व अनाज मंडी में खाना कैंटीन
व शीतल पेय जल की कोई सुविधा नहीं है। 

जिला प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि यदि 31 मार्च तक रबी की मुख्य फसल सरसों की खरीद पर अनावश्यक शर्तों को हटाकर नहीं खरीदा गया और मण्डी में किसान-मजदूरों के लिए खाना कैन्टीन, शीतल पेय जल सहित बुनियादी सुविधाएं प्रदान नहीं
की गई तो दिनांक 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मण्डी कार्यालय के समक्ष धरना/ प्रदर्शन कर क़ृषि मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।