Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: अब दतिया में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगा अंकुश

- Photo by :

  Published by: Arbindr Gupta , Date: 20/04/2024 02:45:15 pm Share:
  • Published by: Arbindr Gupta ,
  • Date:
  • 20/04/2024 02:45:15 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: छात्रों की यूनिफार्म और किताबों के नाम पर दतिया में निजी विद्यालय छात्रों के अभिभावकों से कर रहे लूट घसूट। जिला शिक्षा अधिकारी ने बनाया 6 सदस्यीय जांच दल, जांच दल करेगा स्कूलों का औचक निरीक्षण। निजी स्कूलों में अनियमितताएं मिली तो होगा 2 लाख रुपए तक का जुर्माना। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: छात्रों की यूनिफार्म और किताबों के नाम पर दतिया में निजी विद्यालय छात्रों के अभिभावकों से कर रहे लूट घसूट। जिला शिक्षा अधिकारी ने बनाया 6 सदस्यीय जांच दल, जांच दल करेगा स्कूलों का औचक निरीक्षण। निजी स्कूलों में अनियमितताएं मिली तो होगा 2 लाख रुपए तक का जुर्माना। 

अभिभावकों से जांच दल लेगा स्कूलों का फीडबैक, जांच दल के गठन के बाद कई निजी विद्यालयों के संचालकों की फूली सांसे, खतरे में आ सकती हैं कई विद्यालयों की मान्यताएं। दतिया में एक ही दुकान पर बिक रही समस्त निजी विद्यालयों की यूनिफार्म, जांच दल की रडार पर आएगा यूनिफार्म बेचने वाला तथा कथित दुकानदार।

 जांच दल के सामने होगी कई चुनौतिया, क्या अभिभावकों के साथ हो रही लूट पर लगेगा अंकुश, या यू ही लुटते रहेंगे अभिभावक। सिविल लाइन हाई स्कूल की प्राचार्य अनीता शर्मा के नेतृत्व में बनाया गया विशेष जांच दल।