-
☰
पंजाब: चंडीगढ़ में 648वीं श्री गुरु रविदास जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन, डॉ. सतीश गर्ग होंगे मुख्य अतिथि
- Photo by :
विस्तार
पंजाब: श्री गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती के पावन अवसर पर श्री गुरु रविदास सभा द्वारा 11 और 12 फरवरी को पीजीआई कैंपस, सेक्टर-12, चंडीगढ़ में एक भव्य दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री सत्य साईं मानव सेवा ट्रस्ट के प्रेसिडेंट एवं फाउंडर प्रेसिडेंट, समाजसेवी डॉ. सतीश गर्ग इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. सतीश गर्ग ने कहा कि यह दिव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति और समाजसेवा की प्रेरणा से ओत-प्रोत होगा, और श्रद्धालु गुरु जी के उपदेशों से आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करेंगे। समारोह का शुभारंभ 11 फरवरी को भव्य कीर्तन और सेमिनार से होगा, जिसमें श्रद्धालु श्री गुरु रविदास जी के उपदेशों और भजनों का श्रवण करेंगे। इसके बाद सामूहिक अरदास का आयोजन किया जाएगा, जो इस विशेष अवसर की आध्यात्मिक गरिमा को और बढ़ाएगा। इस दौरान विशेष केक कटिंग समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु मिलकर गुरु जी की जयंती का उल्लासपूर्वक उत्सव मनाएंगे। 12 फरवरी को दिनभर कीर्तन और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद गुरु का लंगर आयोजित होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रेम और समर्पण के साथ प्रसाद एवं भोजन वितरित किया जाएगा। डॉ. सतीश गर्ग ने बताया कि इस पावन अवसर पर समाजसेवा और मानवता की भलाई को लेकर प्रेरणादायक विचार साझा किए जाएंगे। इस आयोजन में श्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति की संभावना है, जिससे यह कार्यक्रम और भी भव्य और ऐतिहासिक बन जाएगा।