Contact for Advertisement 9650503773


Rajasthan: जावर क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार पकड़ रहा जोर: दिन और रात में बेखौफ माफिया कर रहे खनन, जिम्मेदार जानकर बने अनजान

Rajasthan: जावर क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार पकड़ रहा जोर:

Rajasthan: जावर क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार पकड़ रहा जोर: दिन और रात में बेखौफ माफिया कर रहे खनन, जिम्मेदार जानकर बने अनजान - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: Kanhaiyalal , Date: 16/02/2023 06:15:17 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Kanhaiyalal ,
  • Date:
  • 16/02/2023 06:15:17 pm
Share:

संक्षेप

जावर थाना क्षेत्र के शोरती में अवेध खनन कर सरकार को जमकर चुना लगाया जा रहा है। साथ ही शोरती में  खनन माफिया धरती का सीना चीरने का काम कर रहे हैं। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जेसीबी और कई ट्रैक्टर के माध्यम से खनन का कार्य किया जाता है

विस्तार

राजस्थान: झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी खनन का कारोबार जोर पकड़ रहा है अवैध खनन करने वाले माफिया बिना किसी डर के खनन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक खनन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से खनन का काम जोरों पर चल रहा है।

आपको बता दे की जावर थाना क्षेत्र के शोरती में अवेध खनन कर सरकार को जमकर चुना लगाया जा रहा है। साथ ही शोरती में  खनन माफिया धरती का सीना चीरने का काम कर रहे हैं। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जेसीबी और कई ट्रैक्टर के माध्यम से खनन का कार्य किया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खनन माफिया रात में सक्रिय हो जाते हैं, जिसमें वह रात भर खनन करते हैं।