Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: पुलिस थाना किश्चयनगंज अजमेर को मिली बड़ी सफलता

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Sagar Sharma , Date: 09/10/2025 03:07:12 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sagar Sharma ,
  • Date:
  • 09/10/2025 03:07:12 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: राह चलती महिलाओं से जबरन चैन व गहने लूट कर भाग जाने वाली गैंग का किया पर्दाफाश । चैन स्नैचिंग करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयु

विस्तार

राजस्थान: राह चलती महिलाओं से जबरन चैन व गहने लूट कर भाग जाने वाली गैंग का किया पर्दाफाश । चैन स्नैचिंग करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्त ।राजस्थान के अलग-अलग जिलों में मोटरसाइकली पर सवार होकर देते है वारदात को अंजाम। वन्दिता राणा आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर ने बताया कि दिनांक 28.09.2025 को सुधा जैन पत्नी स्व. चन्द्रप्रकाश जैन उम 76 साल के साथ घर से मन्दिर आते वक्त जबरन रास्ता रोक कर चैन तोडने की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकहिमांशु जांगीड आर.पी.एस. व  रुद्रप्रकाश शर्मा आर.पी.एस. पुलिस उपधीक्षक उत्तर शहर अजमेर के निर्देशन व अरविन्द सिंह चारण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर के नेतृत्व में वारदात का पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया गठित टीम अरविन्द सिंह चारण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर । धर्मराज हैड कानि. 179 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर। (विशेष भूमिका) अर्जुनरान हैड कानि. 08 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर । श्रीकिशन हैड कानि. 1972 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर । (अनुसंधान में विशेष योगदान) गोविन्द शर्मा हैड कानि. 222 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर । प्रेमाराम कानि. 2571 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर। (विशेष भूमिका)  रामनिवास कानि. 489 अभय कमाण्ड सेन्टर अजमेर। (विशेष भूमिका) गिरफ्तारी में सहयोगी टीमः- श्यामवीर हैड कानि. 136 साईबर सैल कोटा सिटी  शैलेन्द्र कानि. 999 साईबर सैल कोटा सिटी  दिनेश कानि. 1400 पुलिस थाना अन्नतपुरा कोटा सिटी नेत्रपाल कानि. 1616 पुलिस थाना अन्नतपुरा कोटा सिटी

घटना का विवरणः प्रार्थी श्री आशीष सालगिया पुत्र स्व. श्री चन्द्रप्रकाश जाति जैन उम 54 साल निवासी प्लाट प्लाट नं0 01 अशोक विहार कॉलोनी वैशालीनगर अजमेर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की महोदय निवेदन है क्रि मेरी माँ सुधा जैन पत्नी स्व. श्री चन्द्रप्रकाश जैन उम्र 76 साल जो की आज दिनांक 28.09.25 को समय 7.00 पीएम के आस-पास घर से मन्दिर आनन्द नगर जा रही थी। घर से थोड़ी दूर इसाईयों के कब्रिस्तान वैशालीनगर के पास दो अज्ञात व्यक्ति जो मोटरसाईकिल पर आये और झप‌ट्टा मारकर मेरी माँ के गले में पहनी हुईए सोने की चेन तोडकर भाग गये। चेन का वनज लगभग डेड तोला है। रिपोर्ट करता हूं श्रीमान जी उचित कार्यवाही करें। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 315/2025 धारा 304(2) बी. एन. एस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। टीम द्वारा किये गये प्रयासः पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर टीम के द्वारा वैशालीनगर मार्केट में चैन

लूट वारदात की सूचना के तुरन्त बाद ही घटनास्थल पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तो महिला के साथ रास्ता रोककर चैन लूट की वारदात करने वाले दो व्यक्ति बाईक पर महिला के आसपास आते दिखाई दिये जो प्रार्थिया के पिछे आकर मोटरसाईकिल पर पिछे बैठा व्यक्ति उत्तर जाता है और मोटरसाईकिल चालक बाईक को प्रार्थिया के सामने से वापिस घुमा कर पास आ जाता है तथा पीछे उतरा व्यक्ति जो प्रार्थिया के पीछे-पीछे चलकर जबरन चैन तोड़कर ले जाते है। टीम में शामिल श्री धर्मराज हैड कानि.-179 व पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज व श्री रामनिवास कानि. 489 अभय कमाण्ड सेन्टर अजमेर के द्वारा गहनता से सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण किया गया तो गैंग के शातिर दोनों अभियुक्त चैन तोडकर गल्लियों में होते हुए नसीराबाद की तरफ भागना पाया गया । जिस पर टीम द्वारा उक्त अपरधियों के आने-जाने वाले रास्तों के होटल ढाबों व टोल प्लाजाओं के कैमरे चैक कर लगातार पिछा किया गया, जिस पर उक्त अपराधियों का कोटा सिटी तक आना जाना चिन्हित हुआ। जिस पर टीम ने कोटा सिटी पहुंच सम्भावित जगहों के कैमरे चैक किये तथा सीसीटीवी से प्राप्त फटेज मुखबीरों को भेजे जाकर कोटा सिटी के आदतन चैन स्नैचर बदमाशों के बारे में आसूचना सकंलन एंव तकनीकी डाटा प्राप्त किए गए। टीम द्वारा लगातार पिछा कर दिनरात कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करके अजमेर शहर से कोटा शहर के बीच 500 से 600 सीसीटीवी कैमरों को चैक कर प्राप्त फुटेज के माध्यम से मुलजिमानी के वाहन मोटरसाईकिल व हुलिया क्लियर कर आसूचना सकंलन एंव तकनीकी ज्ञात से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर ने कोटा शहर से दस्तयाब कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त ने उक्त वारदात करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तो से गहनता से पूछताछ जारी है और भी वारदातों के खुलनेकी

संभावना है।

तरीका वारदातः उक्त बदमाश बाइक पर सवार होकर आसपास के जिलों के शहरों में जाते है तथा रैकी करके मौका पाकर वृध्द महिलाओं को टारगेट करते है तथा मोटरसाईकिल से एक बदमाश उतर कर महिला के पीछे पीछे चलता रहता है मौका पाकर और गले में पहनी चैन को तोडकर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो जाते है।

बरामदगीः- महिला के गले से तोड़ी गई एक सोने की चैन तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल पल्सर एन.एस. 200 सी.सी. बिना नम्बरी ।

गिरफतारशुदा मुल्जिम का विवरणः-

1. इम्तियाज खान पुत्र सलीम खान जाति पठान मुसलमान उम्र 26 साल निवासी सरकारी कॉम्लेक्स के पास फुटा तालाब अनन्दपुरा पुलिस थाना अनन्तपुरा जिला कोटा शहर

2. शाहरूख खान उर्फ दाढी पुत्र हबीब खान जाति पठान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी उनियारा पुलिस थाना उनियारा जिला टॉक हाल तेजाजी के मंदिर के पास कैंसर रोड अनन्तपुरा पुलिस थाना अनन्तपुरा जिला कोटा शहर

गिरफ्तार शुदा मुलजिम का आपराधिक रिकार्ड:-

1. इम्तियाज खान

क्र.स. मु. / नं. दिनांक
धारा थाना /C.S. नम्बर
धारा नतीजा 379.356 IPC
2.

256/2012

392 भादस PS