-
☰
उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध नगर में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और कोचिंग सेंटर विनियमों के प्रभावी पालन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिले में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण, कोचिंग सेंटरों के नियमन तथा एक सुरक्षित, संतुलित एवं सहयोगी शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज जिलाधिकारी मेधा रूपम
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिले में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण, कोचिंग सेंटरों के नियमन तथा एक सुरक्षित, संतुलित एवं सहयोगी शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में समस्त विश्वविद्यालय महाविद्यालय, कोचिंग सेंटरों, छात्रावासों के विद्यार्थियों पर बढ़ते शैक्षणिक दबाव, मानसिक तनाव,संस्थानों में अनुशासन, समय-सारिणी, आधारभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा मानकों के अनुपालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, छात्रावासों एवं कोचिंग सेंटर विनियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। सभी कोचिंग संस्थानों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित हों। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशों का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि जिले में शिक्षा का वातावरण स्वस्थ, संतुलित एवं छात्र हितैषी बनाया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला अर्थ एवं संख्या आधिकारिक कुमुद चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।
विशेष रूप से विद्यार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, स्वच्छता, अग्नि सुरक्षा, आपातकालीन निकास, निर्धारित समय सीमा में कक्षाओं का संचालन एवं परामर्शदाताओं की नियुक्ति , कर्मचारियों का समय समय पर प्रशिक्षण, त्वरित चिकित्सा व्यवस्था, हेल्पलाइन प्रदर्शन,आंतरिक शिकायत समिति गठन, अभिभावकों के लिए संवेदनशीलता कार्यक्रम, खेल कूद, कला योग एवं अन्य पाठ्येतर गतिविधियां, परीक्षा पैटर्न का मूल्यांकन कर अनावश्यक बोझ कम करना समस्त कोचिंग में सीसीटीवी कैमरा ऑडियो के साथ आदि सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया गया।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु काउंसलिंग व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए। आवश्यकता अनुसार मनोवैज्ञानिक परामर्श सत्र आयोजित किए जाएं तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए, उपरोक्त दिशा निर्देशों का अनुपालन न करने पर दंडात्मक कार्यवाही, कोचिंग पंजीकरण निलंबन आदि कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
गुजरात: वडोदरा में जुए के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गिरफ्तार, ₹2.66 लाख जब्त
उत्तर प्रदेश: सचिवों का ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के खिलाफ जोरदार धरना
राजस्थान: पुलिस थाना किश्चयनगंज अजमेर को मिली बड़ी सफलता
उत्तर प्रदेश: छात्रा को टक्कर मार भागा शराब तस्कर, 50 लीटर कच्ची शराब सड़क पर बही
झारखण्ड: कुख्यात अपराधी उत्तम यादव मुठभेड़ में ढेर, पुलिस को बड़ी सफलता