-
☰
उत्तर प्रदेश: कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा सम्पन्न
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ परीक्षा-2024 आज जनपद मीरजापुर में सकुशल और शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित इस परीक्षा को नकलविहीन और शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहे और परीक्षा की निगरानी करते रहे। मण्डलायुक्त ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिनमें जीआईसी बिनानी डिग्री कॉलेज, जुबली इंटर कॉलेज, माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज, शिव इंटर कॉलेज, बसंत इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज और बीएलजे इंटर कॉलेज शामिल थे। वहीं, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जुबली इंटर कॉलेज, जीडी बिनानी डिग्री कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। आज आयोजित परीक्षा में पहले पाली में कुल 5472 परीक्षार्थियों में से 2416 उपस्थित रहे, जबकि 3056 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरे पाली में कुल 5472 परीक्षार्थियों में से 2403 ने परीक्षा दी, जबकि 3069 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कड़ी सुरक्षा और कड़ी निगरानी के बीच सम्पन्न हुई इस परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और यह परीक्षा शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।