Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा से होगा सर्वोदय स्कूलों में दाखिला, 15 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 01/03/2025 05:54:20 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 01/03/2025 05:54:20 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: यूपी में संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए समाज कल्याण विभाग परीक्षा आयोजित करेगा। इस वर्ष से राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होंगे। कक्षा 6, 7, 8 और 9 में एडमिशन के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के अनुसार, अभ्युदय कोचिंग के अंतर्गत जेईई/नीट की करियर काउंसलिंग की सुविधा भी मिलेगी, ताकि छात्र-छात्राओं को शुरू से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: यूपी में संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए समाज कल्याण विभाग परीक्षा आयोजित करेगा। इस वर्ष से राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होंगे। कक्षा 6, 7, 8 और 9 में एडमिशन के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के अनुसार, अभ्युदय कोचिंग के अंतर्गत जेईई/नीट की करियर काउंसलिंग की सुविधा भी मिलेगी, ताकि छात्र-छात्राओं को शुरू से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके। 

समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक जे. राम के अनुसार, सभी स्कूलों में कंप्यूटर/टैब एवं आधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएं हैं, जहां छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय यूपी बोर्ड तथा सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग आवासीय विद्यालयों की सुविधा उपलब्ध है। विद्यालयों में बच्चों को निशुल्क भोजन, आवास आदि प्रदान किया जाता है। इन विद्यालयों में अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 60 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत सीट आरक्षित है।


Featured News