-
☰
उत्तर प्रदेश: नायब तहसीलदार ने किया नगरीय पीएम आवास योजना का सत्यापन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मंगलवार को अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। तहसील चुनार की नायब तहसीलदार गरिमा सिंह ने पोखरा सहुवाईन, चौक बाजारगंज, पटवा टोला एवं चौक बाजार दक्षिणी क्षेत्रों में पहुंचकर सत्यापन कार्य संपन्न किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मंगलवार को अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। तहसील चुनार की नायब तहसीलदार गरिमा सिंह ने पोखरा सहुवाईन, चौक बाजारगंज, पटवा टोला एवं चौक बाजार दक्षिणी क्षेत्रों में पहुंचकर सत्यापन कार्य संपन्न किया। यह सत्यापन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की निर्देशानुसार किया गया, जिन्होंने क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार को नियुक्त किया। स्थानीय लेखपाल द्वारा कथित मनमानी सत्यापन की शिकायतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया। सत्यापन कार्य में नायब तहसीलदार गरिमा सिंह के साथ लेखपाल सनी वर्मा, कानूनगो राम प्रसाद शर्मा और वार्ड के सभासद संजय पटेल, आनंद कुमार, एवं आशीष अग्रहरी भी उपस्थित रहे। इस दौरान नायब तहसीलदार ने लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी स्थिति का निरीक्षण किया और किसी भी प्रकार की अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
राजस्थान: विप्र फाउंडेशन ने रचा नई कार्य संस्कृति का इतिहास चंद्रशेखर
राजस्थान: जिला कलक्टर ने शिविरों का निरीक्षण, योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान
उत्तर प्रदेश: महिला थाना दुद्धी में मिशन शक्ति 6 का शुभारंभ, छात्राओं ने सुना CM का संबोधन
उत्तर प्रदेश: जय बजरंग अखाड़ा के गुरु गोपाल का निधन, शिष्यों ने डंडा खेलकर दी अंतिम विदाई