- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तर प्रदेश: नायब तहसीलदार ने किया नगरीय पीएम आवास योजना का सत्यापन
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मंगलवार को अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। तहसील चुनार की नायब तहसीलदार गरिमा सिंह ने पोखरा सहुवाईन, चौक बाजारगंज, पटवा टोला एवं चौक बाजार दक्षिणी क्षेत्रों में पहुंचकर सत्यापन कार्य संपन्न किया।
विस्तार 
                
                    
                   उत्तर प्रदेश: मंगलवार को अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। तहसील चुनार की नायब तहसीलदार गरिमा सिंह ने पोखरा सहुवाईन, चौक बाजारगंज, पटवा टोला एवं चौक बाजार दक्षिणी क्षेत्रों में पहुंचकर सत्यापन कार्य संपन्न किया। यह सत्यापन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की निर्देशानुसार किया गया, जिन्होंने क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार को नियुक्त किया। स्थानीय लेखपाल द्वारा कथित मनमानी सत्यापन की शिकायतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया। सत्यापन कार्य में नायब तहसीलदार गरिमा सिंह के साथ लेखपाल सनी वर्मा, कानूनगो राम प्रसाद शर्मा और वार्ड के सभासद संजय पटेल, आनंद कुमार, एवं आशीष अग्रहरी भी उपस्थित रहे। इस दौरान नायब तहसीलदार ने लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी स्थिति का निरीक्षण किया और किसी भी प्रकार की अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
 
उत्तराखंड: अवैध लकड़ी तस्कर नौशाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
उत्तराखंड: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर RUN FOR UNITY मैराथन आयोजित
उत्तर प्रदेश: भाजपा युवा मोर्चा का "आत्मनिर्भर भारत संकल्प" युवा सम्मेलन आयोजित
उत्तराखंड: राज्य स्थापना रजत जयंती पर प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
महाराष्ट्र: कोल्हापूर के गांधीनगर में चोरी करणे वाले मुंबई उल्हासनगर से एक गिरफ्तार
HelloWeen Miracle: बाजारों में लाबुबू डॉल की खुमारी, वैम्पायर लुक ने बढ़ाया खौफ”