Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ में शालीभद्र जाप सम्पन्न हुआ 

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 30/10/2025 12:33:02 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 30/10/2025 12:33:02 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कपासन-शासन प्रभाविका महसाध्वी कंचन कंवर जी म. सा . आदि ठाणा 3 के सानिध्य मे वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान  में शालीभद्र का जाप सम्पन  हुआ।

विस्तार

राजस्थान: कपासन-शासन प्रभाविका महसाध्वी कंचन कंवर जी म. सा . आदि ठाणा 3 के सानिध्य मे वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान  में शालीभद्र का जाप सम्पन  हुआ। 32 महिलाओ मे शालीभद्र की रानीया बनी। साध्वी डॉ .सुलोचना ने अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्मी के आने की अपेक्षा लक्ष्मी का त्याग करने से सच्चा सुख प्राप्त होता है सभी चाहते हैं कि उन्हें रोज लक्ष्मी प्राप्त हो यदि रोज लक्ष्मी प्राप्त करना है। तो इसके लिए दान करना भी आवश्यक है। दान के रूप में लक्ष्मी  सामने के दरवाजे से जा रही हैं तो पीछे के दरवाजे वापस आएगी। जीवन में दान का कितना महत्व होता है इसे शालीभद्र के जीवन के सपने में देख सकते है। किस प्रकार शालीभद्र संत को खीर बहराकर संगम से शालिभद्र बने । जीवन मे शालीभद्र जैसा बनना है तो दान करना चाहिये। डॉ . सुलक्षणा ने  समाज को चेताया  कि अपने बच्चों को  कुसंस्कारों से बचाए  और उन परंपराओं से दूर रखें जो हमारे बच्चों को हमारे धर्म व संस्कृति से दूर कर रही है। म .सा . ने कहा कि आप अपने पुण्य की कमाई से  तिजोरिया तो भर रहे हैं। लेकिन आपके बच्चे यदि कुसंस्कृति व गलत परंपरा की राह पर चल पड़े तो भरी तिजोरियों के खाली होने में देर नहीं लगती। संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया ने अपने भाव रखते हुए कहा कि म .सा. की प्रेरणा से यह कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ । 32 राणीयो को लाभार्थियो को लक्की ड्रा के माध्यम से पेटिया भेट की गयी। धर्मसभा मे भायन्दर से अशोक बोहरा संघ के पदाधिकारी शंकर लाल लोढा, अनील बाघमार, अशोक बाफना, राजेश खाब्या, प्रकाश आंचलिया, अशोक सिरोया, निर्मल बाफना, मदन दुग्गड, सम्पत लाल हिगड, महिला मण्डल से अध्यक्ष प्रियंका दुगड मंत्री सुनिता सांवला जागृति लोढा सपना सिरोया आदि महिला उपस्थित थी।


Featured News