-
☰
राजस्थान: बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की हकीकत बदहाल व्यवस्था, बेहाल जनता
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: यह हालात हैं बाड़मेर का एक मात्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जो कई बार सरकार बदलीं है एक बार कांग्रेस व एक बार भाजपा लेकिन बाड़मेर कि जनता को इलाज के लिए दर दर ठोकरें
विस्तार
राजस्थान: यह हालात हैं बाड़मेर का एक मात्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जो कई बार सरकार बदलीं है एक बार कांग्रेस व एक बार भाजपा लेकिन बाड़मेर कि जनता को इलाज के लिए दर दर ठोकरें व भटकने को मजबूर हैं, बाड़मेर का स्थानीय नेता चुनावों के समय कई जनता से वादे किए थे लेकिन उन्हें पूरा करने कि कोशिश भी नहीं कर रहे हैं। और स्थानीय प्रशासन भी बड़ा लापरवा नजर आ रहा है अब आम जनता जाए तो जाए किस के पास कोई जनता कि समस्या सुनने वाला नहीं है, बाड़मेर में सरकार व प्रशासन मस्त और और जनता त्राहि मां-त्राहि मां कर रही है।