Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: लगातार बारिश के बाद यलो अलर्ट जारी, ठंड और नदी-तालाबों में पानी बढ़ा

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 30/10/2025 12:28:25 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 30/10/2025 12:28:25 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बीती रात से बारिश का दौर थम गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली

विस्तार

राजस्थान: बीती रात से बारिश का दौर थम गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें बारिश की संभावना बनी हुई थी। लगातार हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है।क्षेत्र में पिछले 42 घंटों से जारी बारिश का दौर बीती रात 9 बजे समाप्त हुआ। बारिश रुकने के बावजूद आसमान में बादल छाए हुए हैं।आगामी घंटों में फिर से बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। स्थानीय निवासियों को कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौसम में बदलाव के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।लगातार हुई बारिश से क्षेत्र के नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। बेडच और बांकली नदियों का जलस्तर बढ़ गया हैं।और कपासन के राजेश्वर तालाब को भरने वाली डी के फीडर स्थित धमाना तालाब के गेट बंद करने के कारण पानी की आवक घटी है। तापमान में गिरावट के कारण क्षेत्र में ठिठुरन महसूस की जा रही है।वहीं भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद सोहन लाल खटीक ने बताया कि धमाणा में खेतों से काश्तकारों की फसल निकालने के लिए गेट बंद किए गए हैं।खेतों से फसल निकालने के उपरांत दो तीन दिन में पुनः धमाणा तालाब के गेट खुलवा दिए जाएंगे।


Featured News