Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गर्मी आते ही मिट्टी के घडों की हुई बिक्री तेज

- Photo by :

  Published by: Jay Prakash Sharma , Date: 29/03/2024 05:37:32 pm Share:
  • Published by: Jay Prakash Sharma ,
  • Date:
  • 29/03/2024 05:37:32 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: नगर में तेज गर्मी के इस मौसम में तापमान के बढ़ने और बिजली की कटौती के चलते सभी लोग परेशान हैं।खासकर गरीब लोगों का तो इस गर्मी में जीना मुहाल है । बिजली न आने के चलते लोग ठंडा पानी पीने को तरस रहे हैं। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: नगर में तेज गर्मी के इस मौसम में तापमान के बढ़ने और बिजली की कटौती के चलते सभी लोग परेशान हैं।खासकर गरीब लोगों का तो इस गर्मी में जीना मुहाल है । बिजली न आने के चलते लोग ठंडा पानी पीने को तरस रहे हैं। 

 गरीब लोगों का फ्रिज अर्थात घडे की बिक्री तेज हो गई है। नगर में कई जगह स्टॉल लगाकर आकर्षक मिट्टी के घड़े बेचे जा रहे हैं। गर्मी की तपिश के बढ़ते ही गरीबों के फ्रिज घडों की बिक्री प्रारंभ हो गई है। लोग गर्मी में ठंडा पानी के लिए खड़े का प्रयोग कर रहे हैं। कुम्हारों का मानना है कि घड़े में भरे पानी में मिट्टी की महक पानी का आनंद और स्वाद बढ़ा देती है। कुमार की दुकान पर घड़े लेते गरीब लोग।