Contact for Advertisement 9650503773


पुलिस, राजनेता, कोलमाफिया, उग्रवादी का मजबूत मेल, मगध कोलियरी में अवैध कोयला तस्करी का चल रहा खेल

मगध कोलियरी में अवैध कोयला तस्करी का चल रहा खेल

मगध कोलियरी में अवैध कोयला तस्करी का चल रहा खेल - Photo by : NCR Samachar

झारखण्ड   Published by: Surendra Chaubey , Date: 24/01/2023 12:41:53 pm Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Surendra Chaubey ,
  • Date:
  • 24/01/2023 12:41:53 pm
Share:

संक्षेप

एशिया महादेश की सबसे बड़ी कोल माइंस मगध से बेखौफ होकर कोयला तस्कर प्रति ट्रक 80 से 90 हजार रूपय वसूल कर रहे हैं। लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से कोयले के अवैध तस्करी की पुष्टि पुलिस अधिकारियों की जांच में अनेकों बार हो चुकी है।                                

विस्तार

एशिया महादेश की सबसे बड़ी कोल माइंस मगध से बेखौफ होकर कोयला तस्कर प्रति ट्रक 80 से 90 हजार रूपय वसूल कर रहे हैं। लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से कोयले के अवैध तस्करी की पुष्टि पुलिस अधिकारियों की जांच में अनेकों बार हो चुकी है।                                

लातेहार क्षेत्र में इन दिनों पुलिस, कोल माफिया, नेता और उग्रवादियों का गठजोड काफी सक्रिय हो चुका है। इन सबों के संरक्षण में कोयला का काला धंधा शुरू हो गया है। कोयला का यह अवैध कारोबार बालूमाथ थाना क्षेत्र के बुकरू रेलवे साइडिंग से किया जा रहा है। कोयले के इस अवैध कारोबार में लोकल उग्रवादी नेता पंचायत प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश के कोल माफिया बालूमाथ पुलिस और पत्रकार भी शामिल है। मगध कोल माइंस के चमातू से एनटीपीसी को मिला आपूर्ति कराने के लिए बुकरू रेलवे साइडिंग तक ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से कोयला पहुंचाने का काम होता है।