Contact for Advertisement 9650503773


ओडिशा: तीन दिवसीय डेलांग पंचुदोल मेला महोत्सव आयोजित 

- Photo by :

  Published by: Laxminarayan Pathi , Date: 28/03/2024 11:45:52 am Share:
  • Published by: Laxminarayan Pathi ,
  • Date:
  • 28/03/2024 11:45:52 am
Share:

संक्षेप

ओडिशा: तीन दिवसीय डेलांग पंचुदोल मेला महोत्सव की द्वितीय दिवस पर भक्त और भगवान को लेकर एक अपूर्व नजारा देखने को मिला। आज भी देर रात तक मेला मैदान पर देवविग्रहों का विमान जुलूस में आते रहे। रतनपुर,सहजपुर,अलउता और खेलाउर आदि करीब पंद्रह गांव से देवविग्रहों का विमान घोडानाच और गाजे-वाजे की जुलूस में मेला मैदान पर पधारे । 

विस्तार

ओडिशा: तीन दिवसीय डेलांग पंचुदोल मेला महोत्सव की द्वितीय दिवस पर भक्त और भगवान को लेकर एक अपूर्व नजारा देखने को मिला। आज भी देर रात तक मेला मैदान पर देवविग्रहों का विमान जुलूस में आते रहे। रतनपुर,सहजपुर,अलउता और खेलाउर आदि करीब पंद्रह गांव से देवविग्रहों का विमान घोडानाच और गाजे-वाजे की जुलूस में मेला मैदान पर पधारे । 

इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं के जमघट बड़ी । बच्चों से लेकर बड़े तक सभी वर्ग के भक्तों के उत्साह देखते ही लग रहा था। कि मेला मैदान पर आकर सबने आनंद प्राप्त किए। इस अवसर पर एक दुसरे के साथ मिलकर श्रद्धालुओं ने खुसी जाहिर किए । उन्हे देखकर ऐसा लगता था कि मानो वे सब भाइचारे के बंधन में बंधे हुए हैं । सचमुच दोलपर्व को मनाने हेतु लोग खुलेपन और शुद्ध विचार लेकर आए हुए थे ।

दिन में तो मैदान में खालीपन महसुस  हुआ परंतु शाम होते ही ज्यादातर औरतें और बच्चे आते रहे। उनके भीड को देखकर मेला मैदान में चाट,गोलगप्पे,आइसक्रीम और खिलौने की दुकानें सजी हुई थी। वहांपर खरीदारी के लिए बच्चों और औरतों की भीड लगी हुई थी । खासकर बच्चों के लिए मीनाबाजार लगी हुई थी । बच्चों ने वहांपर झुला झुले । विमानों में विराजमान देवविग्रहों के आगे भक्तों ने माथा टेककर आशीर्वाद की कामना किए । साथ ही विमान पर विराजमान देवविग्रहों के आगे अबीर डालकर भक्तिभाव प्रकट किए । शाम को संकीर्तन मंडल द्वारा कीर्तन हुआ । कीर्तन के माध्यम गायकों ने भगवान शिवशंकर के कथा सुनाई । वाद में नयागड से आये हुए कलाकारों के द्वारा रामलीला नाटक का प्रदर्शन हुआ । रात भर नाटक प्रदर्शन चलता रहा । इसे देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।