Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: दो दिवसीय हरदौल मेला ग्राम नगरा में 30 एवं 31 मार्च को लगाया जाएगा

- Photo by :

  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 28/03/2024 12:32:47 pm Share:
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 28/03/2024 12:32:47 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पोरसा शहर से 17 किलोमीटर उत्तर दिशा की तरफ पौराणिक एक गांव नगरा है जहां हरदौल बाबा का मंदिर है, जिस पर प्रतिवर्ष रंग पंचमी को दो दिवसीय मेला लगाया जाता है, जो ग्राम वासियों के सहयोग से लगता है, व्यवस्थाएं सभी ग्रामवासी देखते हैं।  इस मंदिर पर पिछले दो सैकड़ा बरसों से मेला लगता चल रहा है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: पोरसा शहर से 17 किलोमीटर उत्तर दिशा की तरफ पौराणिक एक गांव नगरा है जहां हरदौल बाबा का मंदिर है, जिस पर प्रतिवर्ष रंग पंचमी को दो दिवसीय मेला लगाया जाता है, जो ग्राम वासियों के सहयोग से लगता है, व्यवस्थाएं सभी ग्रामवासी देखते हैं।  इस मंदिर पर पिछले दो सैकड़ा बरसों से मेला लगता चल रहा है।


जिसकी पूजा संत खचेरे दास महाराज करते हैं, ग्रामीणों के मुताबिक गांव के आसपास नजदीक जितने भी गांव हैं उन सभी गांव के सभी लोग लोगों के घरों में मंदिर की मान्यता है, मंदिर में कुंवारे बच्चा बच्ची की शादी की मन्नत की अर्जी लगाई जाती है।  तथा परिवार में खुशहाली लाने के लिए एवं अन्य सभी प्रकार की समस्याओं की अर्जी लगाई जाती है। 

जब अर्जी पूरी होती है तो मन्नत के मुताबिक मंदिर पर कन्या भोज व ब्राह्मण भोज तथा कथा कराई जाती हैं, यह नगरा गांव के टीकेतन का पुरा में मंदिर स्थित है, ग्रामीण जन कोई भी शुभ कार्य करते  हैं तो सबसे पहले मंदिर में पूजा करते हैं, उसके बाद अपने कार्य शुभारंभ करते हैं ,इस दो दिवसीय मेला में  पोरसा ,अम्बाह, गोरमी, मेहगांव, भिंड, इटावा, फिरोजाबाद, बाह, शिकोहाबाद, शमशाबाद के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लगते  हैं जिसमें लाखों की दुकानदारी कर हजारों रुपए प्रति वर्ष कमाते हैं। 

इस हरदौल मेला में लोग फाग का गायन करते हैं तथा फाग गायन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ग्रामीणों के द्वारा ठंडाई प्रसाद स्वरूप पिलाई जाती है उक्त जानकारी गांव के राजपाल सिंह तोमर पूर्व जनपद एवं पूर्व कृषि उपज मंडी समिति सदस्य के द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई है।