Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अखिल भारत वर्षीय बिंन्द महासम्मेलन में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य हुए शामिल

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 24/04/2025 01:08:12 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 24/04/2025 01:08:12 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर छानबे क्षेत्र के बिहसड़ा कला गाँव के मुराजपुर मजरा में मंगलवार को अखिल भारत वर्षीय बिंन्द महासम्मेलन में असम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर छानबे क्षेत्र के बिहसड़ा कला गाँव के मुराजपुर मजरा में मंगलवार को अखिल भारत वर्षीय बिंन्द महासम्मेलन में असम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा मर्यादा बिंन्द स्मृति द्वार पर फिता काटा। वहाँ पर उपस्थित महिलाओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के बाद खम्हरिया गाँव स्थित एक निजी विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया। वहीं आयोजकों ने विशाल माला पहनाकर राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मुराजपुर गाँव में पैदा होकर आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले दादा मर्यादा प्रसाद बिंद के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। स्वतंत्रता सेनानी हमारे लिए सदैव आदरणीय रहेंगे। स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाने के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने प्रयागराज जिले के मांड क्षेत्र की धाविका 12 वर्षीया काजल तथा नौ वर्षीय मैराथन धावक बादल बिंन्द को मेडल व पांच हजार नकद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहित किया। क्षेत्र की डेढ़ दर्जन कर्मठ महिलाओं को उपहार भेंट किया। राज्यपाल ने कहा कि एक बेटी शिक्षित होती है तो एक परिवार के साथ पूरा समाज शिक्षित होता है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन राजन कुमार बिंद तथा अध्यक्षता विंध्यवासिनी बिंन्द ने किया। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, स्वामीनाथ सिंह, राम मंगल बिंद, राजेश बिंन्द, विजयशंकर बिंद, सुला बिंन्द, हरि भगवान बिंद, हीरामणि बिंन्द, हिंछलाल बिंद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। महामहिम राज्यपाल ने बदेवरा चौबे गाँव स्थित बाबा बदेवरा नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। प्रधान पति ओमप्रकाश उपाध्याय ने बुके देकर राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य का सम्मान किया। स्वतंत्रता सेनानी मर्यादा प्रसाद बिंन्द जी की 125वीं जयंती मनाई गई। ग्राम मुराजपुर में स्वतंत्रता सेनानी मर्यादा प्रसाद बिंद स्मृति द्वार पर महामहिम राज्यपाल असम श्री लक्ष्मण आचार्य जी मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिगना स्थित स्वतंत्रता सेनानी मर्यादा प्रसाद बिंन्द स्मृति द्वार को 125वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम आयोजन हरि भगवान बिंद, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। महामहिम राज्यपाल ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी मर्यादा प्रसाद जी ने भारत को आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था। आज उनको पूरा क्षेत्र नमन करने के लिए इकट्ठा हुआ है एवं आधी आबादी मातृशक्ति महिलाओं को स्वावलंबन बनाने हेतु पुरस्कृत किया। इस अवसर पर इंजीनियर राम लौटन बिंन्द, जिला अध्यक्ष अपना दल, डॉ. संतोष कुमार बिंद, एमबीबीएस, एमएस सर्जन रामवृक्ष बिंन्द, विजय बिंद, त्रिवेणी बिंन्द, हीरामणि बिंद, ग्राम प्रधान विजय बिंद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नारायण बिंन्द एवं सैकड़ों की संख्या में बिंन्द समाज के लोग उपस्थित रहे।