Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर  हुआ आयोजित

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Sonish Rai Sahil , Date: 26/08/2025 05:16:06 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Sonish Rai Sahil ,
  • Date:
  • 26/08/2025 05:16:06 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा:  गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती एवं अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के उपलक्ष्य में गांव गुर्जरवास में तीसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एम्स) बाडसा,

विस्तार

हरियाणा:  गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती एवं अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के उपलक्ष्य में गांव गुर्जरवास में तीसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एम्स) बाडसा, झज्जर के सहयोग से आयोजित हुआ, लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 9 बजे बाबा धर्मानन्द सरस्वती महाराज मंदिर, गुर्जरवास में दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व OSD अभिमन्यु यादव रहे। उन्होंने सम्राट मिहिर भोज के महान शासनकाल, उनके साम्राज्य विस्तार और समाज के उत्थान के लिए किए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर गुरदयाल सिंह एडवोकेट ने भी सम्राट मिहिर भोज महान के जीवन वृतांत पर विस्तार से चर्चा की और समाज को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

शिविर में कुल 93 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय एकता मंच का विशेष सहयोग रहा। समाजसेवी विजय गुड़ियानी ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह शिविर न केवल मानवता की सेवा का प्रतीक हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और एकता की भावना को सशक्त करते हैं। शिविर को सफल बनाने में ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से मनोज गुर्जर, कृष्ण सरपंच, विकेश गुर्जर, रोहित गुर्जर, रिंकू पहलवान, सिंटू गुर्जर, टिंकू गुर्जर, लाला गुर्जर और नितेश दायमा शामिल रहे।