Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: एम एफ आर जूनियर हाई स्कूल में ध्वजारोहण समारोह, पूर्व चेयरमैन रफत मुनीर अहमद खान ने किया ध्वजारोहण

- Photo by : ncr samachar

उत्तर प्रदेश: ,वसीम   Published by: Admin , Date: 28/01/2025 01:49:22 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश: ,वसीम
  • Published by: Admin ,
  • Date:
  • 28/01/2025 01:49:22 pm
Share:

विस्तार

वसीम/ उत्तर प्रदेश: कासगंज जिले के कस्बा सहावर स्थित एम एफ आर जूनियर हाई स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रफत मुनीर अहमद खान साहब ने ध्वजारोहण किया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अशरफ अंसारी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहीद आलम उपस्थित रहे। इस दौरान समीर अहमद, नसीमुद्दीन, हाफिज उवैस, मैडम फरहाना, सवा जीनत, रजिया, और स्कूल के समस्त स्टाफ भी मौजूद थे। कार्यक्रम में शकील अहमद, ताजुद्दीन, महफूज़ आलम, रईस अहमद, मौला बख्श, ताहिर दिवान, मुराद सानू, अफजाल कुरैशी, ज़ुबैर अहमद अंसारी, कैमरामैन मोहम्मद कासिम सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। समारोह के बाद, विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रस्तुतियों से सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर रिपोर्टर वसीम अहमद सहावर ने कार्यक्रम की रिपोर्टिंग की। ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की संस्था और समाज के समर्पण को दिखाता है और छात्रों में राष्ट्रीयता का भाव जगाने का कार्य करता है।