-
☰
राजस्थान: धनोप माताजी में प्रदेश ग्रामीण पत्रकार समिति की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, होली स्नेह मिलन कार्यक्रम भी हुआ
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: प्रदेश ग्रामीण पत्रकार समिति राजस्थान द्वारा जिले के भीलवाड़ा में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: प्रदेश ग्रामीण पत्रकार समिति राजस्थान द्वारा जिले के भीलवाड़ा में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर प्रांगण में स्थित तोषनीवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय पाराशर हिंगोनिया और प्रदेश उपाध्यक्ष कबीर मोहम्मद कुरैशी की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा धनोप के नेतृत्व में जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की और पत्रकारिता के मानकों को सर्वोपरि रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। समारोह में सभी पत्रकार बंधुओं का स्वागत धनोप माता की प्रतिमा, दुपट्टा और पुष्पमाला पहनाकर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष विजय पाराशर और जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा धनोप ने अपने संबोधन में कहा कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना और उनकी समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुँचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन राज्य सरकार के समक्ष पत्रकारों की समस्याओं को उठाएगा और उनका समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख व्यक्तियों में कोषाध्यक्ष पप्पू लाल शर्मा धनोप, सचिव सत्यनारायण टेलर अरवड़, विधिक सलाहकार सांवरमल शर्मा कालियास आसींद, संरक्षक घनश्यामदास ओमावत कैरोट, उपाध्यक्ष गोपाल लाल उच्चेनिया आगूंचा, सदस्य रंगलाल बलाई धनोप, नटवर वैष्णव, हरिप्रसाद गर्ग धनोप, इकबाल मोहम्मद सरवाड़, रामेश्वर प्रजापत हिंगोनिया और जनप्रतिनिधि हरि सिंह लामरोड़ उपसरपंच फुलियां कलां सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अंत में सभी ने धनोप माता को भोग लगाकर प्रसादी ली और इस आयोजन की सफलता की कामना की।
उत्तर प्रदेश: पचपेड़वा सीसी रोड निर्माण में अनियमितता की जांच शुरू की गई
हरियाणा: गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
हरियाणा: अखिल भारतीय सेवा संघ के संदीप जैन बने महामंत्री, जनता में आई आशा की नई किरण
उत्तर प्रदेश: छत की कुंडी से लटकता मिला 25 वर्षीय युवक का शव