Contact for Advertisement 9650503773


JAMMU KASHMIR VOTING: जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ शुरू 

- Photo by : Social Media

दिल्ली  Published by: admin , Date: 18/09/2024 01:40:54 pm Share:
  • दिल्ली
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 18/09/2024 01:40:54 pm
Share:

संक्षेप

यशिका वर्मा/दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुई वोटिंग। 2014 चुनाव में पीडीपी ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थी। दोनों पार्टी ने मिलकर 10 साल पहले सरकार बनाई थी। 

विस्तार

यशिका वर्मा/दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुई वोटिंग। 2014 चुनाव में पीडीपी ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थी। दोनों पार्टी ने मिलकर 10 साल पहले सरकार बनाई थी। 

जम्मू -कश्मीर 2024 चुनाव के पहले चरण में कुल 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार हैं। पहले दौर में कुल 7 जिलों की वोटिंग जारी की है और जम्मू संभाग की 8 सीटों जबकि कश्मीर घाटी की 16 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। पहले चरण की 27 अगस्त नामांकन दर्ज करने की अंतिम तिथि थी। जम्मू -कश्मीर पोलिंग बूथ पर लोग उमड़े। 24 सीटों पर मेहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा भी मैदान में उतरी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लोगों से करी अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील। शुरू के दो घंटे में 11 फीसदी मतदान हुआ। कश्मीर घाटी के 16 विधानसभा सीट में सबसे अधिक मतदान 13 प्रतिशत शोपियां में दर्ज किया गया है। 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख मतदाता मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में 90 सीटों पर हो रही वोटिंग। जम्मू-कश्मीर का फर्स्ट वोटिंग फेज 18 सितम्बर, दूसरा 25 सितम्बर और तीसरा 1 अक्टूबर है। अगर 2024 लोकसभा चुनाव की बात करे तो PDP 5 सीट, कांग्रेस 4, नेशनल कॉन्फ्रेंस 11 और भाजपा 3 पर थी। 2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस 11, PDP 5, कांग्रेस और भाजपा को तीन-तीन सीटों से बढ़त मिली।