-
☰
झारखंड: धनबाद-कोडरमा रेलखंड में हादसा, ट्रैक पर काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखंड: धनबाद-कोडरमा रेल मंडल के चौबे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब संवेदक की लापरवाही के कारण रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
विस्तार
झारखंड: धनबाद-कोडरमा रेल मंडल के चौबे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब संवेदक की लापरवाही के कारण रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर हरिजन और आदिवासी समुदाय से हैं और झारखंड के गोड्डा जिला व बिहार के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजदूर रेलवे ट्रैक पर छोटे डीजल इंजन के सहारे लटककर सीमेंट स्लैब को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे। हादसे के दौरान न तो उनके पास सुरक्षा उपकरण (हेलमेट, बेल्ट) मौजूद थे और न ही काम की निगरानी के लिए कोई इंजीनियर स्थल पर था। इस दौरान अचानक स्लैब फिसलने से दो मजदूरों के माथे पर गहरी चोट आई, जबकि एक मजदूर को सीने में गंभीर दर्द की शिकायत हुई। घटना के बाद मुंशी घायलों को लेकर कोडरमा स्टेशन पहुंचा, लेकिन इलाज की व्यवस्था किए बिना वहां से फरार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया। खुलासा हुआ है कि मजदूरों से यह खतरनाक काम मात्र 11 हजार रुपए में 35 दिनों की मजदूरी का प्रलोभन देकर कराया जा रहा था। मानवाधिकार संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। संगठनों का कहना है कि इतनी कम राशि में जान जोखिम में डालकर मजदूरों से काम लेना शोषण की पराकाष्ठा है और रेलवे प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य महबूब अंसारी और ग्रामीणों ने कहा कि “मजदूरों से असुरक्षित तरीके से काम कराया जाता है। छोटे इंजन से लटकाकर काम कराना उनकी जिंदगी से खिलवाड़ है।” उन्होंने याद दिलाया कि मई 2023 में भी धनबाद में रेलवे की लापरवाही से 6 मजदूरों की हाई टेंशन तार से मौत हो चुकी है। रेल मंडल प्रशासन ने जांच की पुष्टि की है, लेकिन मजदूर संगठन और मानवाधिकार कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि ठेकेदारों व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और मजदूरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन