Contact for Advertisement 9650503773


झारखंड: धनबाद में दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी,  डीजे पर रोक, पंडालों में सुरक्षा–सुविधा अनिवार्य

- Photo by : social media

झारखंड  Published by: Sandeep Kumar Barnwal , Date: 11/09/2025 01:51:41 pm Share:
  • झारखंड
  • Published by: Sandeep Kumar Barnwal ,
  • Date:
  • 11/09/2025 01:51:41 pm
Share:

संक्षेप

झारखंड: धनबाद जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर बड़े फैसले किए हैं। उपायुक्त आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक में पूजा पंडालों में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

विस्तार

झारखंड: धनबाद जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर बड़े फैसले किए हैं। उपायुक्त आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक में पूजा पंडालों में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। सबसे अहम निर्णय के तहत इस बार डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सभी पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करने का अंडरटेकिंग देना अनिवार्य होगा। इसमें भीड़ प्रबंधन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साफ-सफाई, पेयजल, महिला-पुरुषों के लिए अलग लाइनें, पार्किंग व्यवस्था, फायर सेफ्टी उपकरण, मेडिकल सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, वेंटिलेशन और खोया-पाया काउंटर जैसी व्यवस्थाएं शामिल होंगी। साथ ही, आयोजकों को भवन प्रमंडल, अग्निशमन और विद्युत विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लेना होगा। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि भवन प्रमंडल, अग्निशमन और विद्युत विभाग पंडालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे। वहीं, विसर्जन स्थलों पर गोताखोर, नाव, वॉच की करी गई व्यवस्था।