Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: रतलाम में धूमधाम से गणपति विसर्जन, नम आंखों से दी विदाई

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Asharaf Ali , Date: 08/09/2025 12:57:39 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Asharaf Ali ,
  • Date:
  • 08/09/2025 12:57:39 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: रतलाम में गणपति बप्पा मोरिया चार लड्डू चोरियां, अगले बरस तो जल्दी आ के जयकारे लगा कर   गणपति बप्पा को नम आंखों से विदाई दी ।बड़ी धूम धाम ढोल नगाड़ों, डीजे,बैंड  

विस्तार

मध्य प्रदेश: रतलाम में गणपति बप्पा मोरिया चार लड्डू चोरियां, अगले बरस तो जल्दी आ के जयकारे लगा कर   गणपति बप्पा को नम आंखों से विदाई दी ।बड़ी धूम धाम ढोल नगाड़ों, डीजे,बैंड  के सात लोग नाचते झूमते बाप्पा की भक्ति में नजर आए ।कही कार में तो कही बाइक पर तो बैलगाड़ी में बप्पा को विसर्जन के लिए जाते हुए नजर आए ।

अनंत चतुर्थी के साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन शनिवार को हुआ । दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा को चल समारोह के रूप में अलग अलग स्थानों पर विसर्जित किया गया ।शहर के कालका माता, हनुमान ताल , झामर पाटली,बंजली बायपास स्थित तालाबों में गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया।

वहीं पुलिस व्यवस्था भी माकूल रही जगह जगह पुलिस के जवान व्यवस्था समलते हुए नजर आए किसी भी तरीके की व्यवस्था भंग न हो ईश को ध्यान में रखते हुए जगह जगह पुलिस व्यवस्था नज़र आई।