-
☰
मध्य प्रदेश: रतलाम बंदूक दुकान धमाका: घायल दुकानदार यूसुफ अली की मौत
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: रतलाम (Ratlam) के चांदनीचौक में बंदूक दुकान में हुए धमाके में घायल दुकानदार यूसुफ अली (58) की मौत हो गई। रतलाम (Ratlam) में प्राथमिक इलाज के बाद यूसुफ अली को इंदौर रेफर किया गया था।
विस्तार
मध्य प्रदेश: रतलाम (Ratlam) के चांदनीचौक में बंदूक दुकान में हुए धमाके में घायल दुकानदार यूसुफ अली (58) की मौत हो गई। रतलाम (Ratlam) में प्राथमिक इलाज के बाद यूसुफ अली को इंदौर रेफर किया गया था। मंगलवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। यह भी जानकारी सामने आई है कि इलाज के दौरान इन्हें हार्ट अटैक आया था। पास की दुकान में बैठे लोग भी निकलकर भागे। सामने रोड पर खड़े मैजिक से लोग उतरकर भागे। हादसे में आर्म्स शॉप ऑनर यूसुफ अली (58), नाजिम (32), शेख रफीकुद्दीन (35) ग्राहक संदीप पिता शंकर पाटीदार (35) घायल हुए। यूसुफ की मौत हो चुकी है, जबकि तीन का इलाज इंदौर में इलाज चल रहा है। आज जांच के लिए दुकान खुलने वाली है। हादसे के बाद Ratlam प्रशासन की टीम ने दुकान को सील कर दिया था। बुधवार को पुलिस, फोरेंसिक टीम के साथ दुकान की सील खोलकर जांच करेगी।
बता दें, 26 जनवरी की शाम 4 बजे Ratlam के चांदनी चौक स्थित बंदूक की दुकान में धमाका हुआ था। धमाके की आवाज सुन दुकान में मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे। चार लोग बुरी तरह झुलस गए, उन्होंने जलती हालत में सड़क पर दौड़ लगा दी।
उत्तर प्रदेश: दबंगों ने युवक को सड़क पर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तस्वीरें
मध्य प्रदेश: मुनिराजों के मार्गदर्शन में गौशाला का होगा कायाकल्प, शेड और आधुनिक प्याऊ का निर्माण
उत्तर प्रदेश: शिव मंदिर में अंजुम बी और मोनू वर्मा का सनातन रीति-रिवाज से प्रेम विवाह
उत्तर प्रदेश: अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह का 38वां दिन अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन