-
☰
राजस्थान: अलवर पुलिस ने 20 करोड़ की साइबर ठगी के मास्टरमाइंड बरकत अली को किया गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: अलवर(राजस्थान) पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत संदिग्ध बैंक खातों (म्युल अकाउंट) को साइबर ठगो को कमीशन पर देकर करीब 20 करोड रुपए की साइबर ठगी करने के मुख्य आरोपी बरकत अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
विस्तार
राजस्थान: अलवर(राजस्थान) पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत संदिग्ध बैंक खातों (म्युल अकाउंट) को साइबर ठगो को कमीशन पर देकर करीब 20 करोड रुपए की साइबर ठगी करने के मुख्य आरोपी बरकत अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे सोमवार को पुलिस रिमान्ड पर सोपा गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 17 चेक बुक, 14 एटीएम कार्ड,पांच बैंक पासबुक, हस्ताक्षर सुदा चेक 3 ,आधार कार्ड दो ,पैन कार्ड दो, स्वाइप मशीन व दो, दोक्यूआर कोड स्कैनर भी बरामद किया है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी के पास से मिले बैंक खातों के खिलाफ साइबर पोर्टल पर विभिन्न राज्यों में करीब 32 साइबर फ्रॉड की शिकायत मिली थी।उनके अनुसार 19 करोड़ 2लाख45हजार460रुपये का फ्रॉड होना पाया गया। आरोपी अपने गिरोह के माध्यम से कमीशन के आधार पर साइबर ठगो कों बैंक खाता उपलब्ध कराता था। मामले में अन्य प्रकरणों औरगिरोह में शामिल सहयोगियों के संबंध में अभी अनुसंधान जारी है।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन