Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: अलवर पुलिस ने 20 करोड़ की साइबर ठगी के मास्टरमाइंड बरकत अली को किया गिरफ्तार

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Mangi Lal , Date: 08/09/2025 11:55:41 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mangi Lal ,
  • Date:
  • 08/09/2025 11:55:41 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अलवर(राजस्थान) पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत  संदिग्ध बैंक खातों (म्युल अकाउंट) को साइबर  ठगो को कमीशन पर देकर करीब 20 करोड रुपए की साइबर ठगी करने के मुख्य आरोपी बरकत अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

विस्तार

राजस्थान: अलवर(राजस्थान) पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत  संदिग्ध बैंक खातों (म्युल अकाउंट) को साइबर  ठगो को कमीशन पर देकर करीब 20 करोड रुपए की साइबर ठगी करने के मुख्य आरोपी बरकत अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे सोमवार को पुलिस रिमान्ड पर सोपा गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 17 चेक बुक, 14 एटीएम कार्ड,पांच बैंक पासबुक, हस्ताक्षर सुदा चेक 3 ,आधार कार्ड दो ,पैन कार्ड दो, स्वाइप मशीन व दो,  दोक्यूआर कोड स्कैनर भी बरामद किया है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी के पास से मिले बैंक खातों के खिलाफ साइबर पोर्टल पर विभिन्न राज्यों में करीब 32 साइबर  फ्रॉड की शिकायत मिली थी।उनके अनुसार 19 करोड़ 2लाख45हजार460रुपये का फ्रॉड होना पाया गया। आरोपी अपने गिरोह के माध्यम से कमीशन के आधार पर साइबर ठगो कों बैंक खाता उपलब्ध कराता था। मामले में अन्य प्रकरणों औरगिरोह में शामिल सहयोगियों के संबंध में अभी अनुसंधान जारी है।