-
☰
राजस्थान: आदर्श नगर वार्ड में गंदगी, जलभराव और टूटी सड़कों से लोग परेशान, नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: नगर परिषद की लापरवाही हर वार्ड की गंदगी वह पानी निकास की समस्या ऐसा ही एक मामला आदर्श नगर डाबला रोड वार्ड नंबर 10-11 वर्तमान वार्ड नंबर 40 नगरपरिषद मैं वार्ड की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है
विस्तार
राजस्थान: नगर परिषद की लापरवाही हर वार्ड की गंदगी वह पानी निकास की समस्या ऐसा ही एक मामला आदर्श नगर डाबला रोड वार्ड नंबर 10-11 वर्तमान वार्ड नंबर 40 नगरपरिषद मैं वार्ड की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है लेकिन नगरपरिषद प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है जबकि अधिकारी कर्मचारियों को फोन कॉल करने व्हाट्सप पर सूचना सोशल मीडिया द्वारा हर बार अवगत करवाया जाता है फिर भी कोई समाधान नहीं होता है अभी डाबला रोड से आदर्श नगर कॉलोनी में एंट्री पर ही नाले के ऊपर खड्डा हो रखा है जिसकी सूचना पहले भी लोगो द्वारा दी जा चुकी है उसको जल्दी ही ठीक करवा जाए। जिससे कोई उन्होंनी ना हो साथ ही सैनी सभा रोड के सामने गलीयो में पानी का निकाश नहीं है जिससे सभी रोड़ो पर गंदा पानी एकत्रित होने पर ना तो आने जाने का रास्ता है जिससे सभी व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बीमारी का प्रकोप ज़्यादा बढ़ रहा है मच्छरों का क़हर सबसे अधिक ख़तरनाक है जिससे वार्ड में फोगिंग भी करवायी जाए और उन नालों को साफ करवाया जाये जिससे गंद पानी का संकट दूर हो जाए. साथ ही आदर्श नगर सरण मार्केट की सभी गलियों को जलदाय विभाग द्वारा तोड़ी गयी सड़के जो पानी सप्लाई के लिए लाइन डाली गयी है इन रोड़ो को भी अब् बनाये जाने की भी अपील की गयी है, यह जानकारी शशि मित्तल नरेश गर्ग मनोज प्रजापत एवं अभिषेक सैनी द्वारा दी गई है।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन