Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: सलीम खान भाटी ने उमराह जायरिनों के लिए दी दावत, कामयाब सफर की दुआ

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Hamid Khan , Date: 09/09/2025 02:08:33 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Hamid Khan ,
  • Date:
  • 09/09/2025 02:08:33 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: आज मैं सलीम खान भाटी सरकार होटल प्रोप्राइटर मोहम्मद सद्दाम हुसैन आमीन मोहम्मद आमीन सिपाहियों का मोहल्ला परबतसर जिला डिडवाना कुचामन राजस्थान द्वारा उमराह हज पर जाने वाले अपने बड़े भाई साहब हमीद खान भाटी व बड़े बाजी रहीसा

विस्तार

राजस्थान: आज मैं सलीम खान भाटी सरकार होटल प्रोप्राइटर मोहम्मद सद्दाम हुसैन आमीन मोहम्मद आमीन सिपाहियों का मोहल्ला परबतसर जिला डिडवाना कुचामन राजस्थान द्वारा उमराह हज पर जाने वाले अपने बड़े भाई साहब हमीद खान भाटी व बड़े बाजी रहीसा व नवासा मोहम्मद सदाकत नवासी सलोनी सभी जायरिनों को खानें की दावत का प्रोग्राम रखा और माला पहनाकर इस्तकबाल किया और अल्लाह रब्बुल आलमीन से अपने हबीब मोहम्मद मुस्तफा अहमदे मुज्तबा सललाहो अलेही सलम के तुफैल से सभी का सफ़र कामयाब होने दुआ की गई और हम सभी की तरफ से भी सलाम पेश करने की इच्छा रखी गई।