-
☰
राजस्थान: हरियाढाणा में अनंत चतुर्दशी पर विधिपूर्वक हुआ उद्यापन, हवन और प्रीतिभोज का आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: हरियाढाणा कस्बे में अनंत चतुर्दशी का उद्यापन एवं उज्जवणा किया गया ।कस्बे के आसपास के गांवों में भी उज्जवणा किया गया।भारत के कई भागों एवं ग्रामीण इलाकों में अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व अ
विस्तार
राजस्थान: हरियाढाणा कस्बे में अनंत चतुर्दशी का उद्यापन एवं उज्जवणा किया गया ।कस्बे के आसपास के गांवों में भी उज्जवणा किया गया।भारत के कई भागों एवं ग्रामीण इलाकों में अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व अपार श्रद्धा एवं विश्वास के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। इस अवसर पर कई जगह पर अनंत का उज्ज्वना (उद्यापन) समेत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ । पूर्व संध्या पर जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों और महिलाओं ने अनंत चतुर्दशी की कथाएं सुनीती। इस अवसर पर महिलाओ ने व्रत (उपवास )भी किया गया। उज्जवना (उद्यापन) वाले घर में हवन व यज्ञ में भाग लेकर हवन में सपत्नीक आहुतियां दी गई ।इस अवसर पर भगवान विष्णु के अनंत रूपों का वर्णन करने वाली कथाएं भी हुई ।अनन्त चतुर्दशी का व्रत रखने वाली महिलाएं व कन्याओं के साथ-साथ अपने सगे संबंधियों को सामूहिक प्रीतिभोज भी कराया गया। पूर्व अनतिंयों यानी नियमित रूप से प्रतिवर्ष अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने वाले पुरुषों, महिलाओं को नीम या बबूल की टहनी दातुन के रूप में देकर उद्यापन का निमंत्रण दिया गया। जिससे उद्यापन में भाग लेकर के साख भरने की भूमिका भी उन्होंने निभाई ।धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया ।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन