-
☰
राजस्थान: हापू की ढाणी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, रतनपुर और पमाना की टीमें विजेता
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र-छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भगवानाराम बिश्नोई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बागोड़ा, अध्यक्षता देवीचंद साऊ पूर्व मुख्य अभियंता
विस्तार
राजस्थान: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र-छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भगवानाराम बिश्नोई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बागोड़ा, अध्यक्षता देवीचंद साऊ पूर्व मुख्य अभियंता जलदाय विभाग, विशिष्ट अतिथि डॉ.भजनलाल बिश्नोई ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालोर व गांव के गणमान्य नागरिकों,भामाशाहों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता सचिव प्रधानाचार्य मांगीलाल साहू ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। जीवन में शिक्षा के साथ खेल का भी बहुत महत्व है। साथ ही बताया कि प्रतियोगिता में आवास व भोजन की व्यवस्था समस्त ग्रामवासियों द्वारा की गई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग करने पर समस्त ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता संयोजक रघुनाथराम बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनपुर (रानीवाड़ा) विजेता व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनीबाली उपविजेता रही। 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पमाना विजेता व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दातवाड़ा उपविजेता रही। साथी बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विरदीचंद बिश्नोई , ठाकराराम बाबल, मनोज कुमार पालड़िया,भंवरलाल गौड़,भागीरथराम पंवार, सतवीर चौधरी,भावाराम व हुकमाराम चौधरी सहित कई निर्णायको ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यालय व्यवस्था प्रभारी प्रधानाचार्य सुखराम खिलेरी के निर्देशन में रघुवीर बिश्नोई, राजूराम डूडी, रतनलाल बिश्नोई, दिनेश गिरी,गोविंद बिश्नोई व विक्रम गिरी ने रिकॉर्ड संधारण में अपनी भूमिका निभाई।मंच संचालन गंगागिरी गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विकास अधिकारी लादूराम बिश्नोई,किसान नेता भगवानराम सियाक,गोपीचंद डारा प्रधानाचार्य नरसाना, पुखराज मांजू ,टीम व्यवस्था प्रभारी रूपाराम सारण, वरिंगाराम साऊ, दिनेश सियाक, विजयराज बेनीवाल व लादूराम खावा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन