-
☰
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र के13 नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, सीएम योगी की उपस्थिति में हुआ वितरण
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के 13 नवनियुक्त अनुदेशकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उड्डमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के 13 नवनियुक्त अनुदेशकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उड्डमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिसका लाइव प्रसारण औद्योगिक प्रशिक्षणकेंद्र(आईटीआई) दुद्धी में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नकटू गोपाल दास प्रजापति ने किया। जिसके मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी विभाग में पारदर्शिता के साथ भर्ती किया है। किसी भी क्षेत्र में नवयुवक अपना- अपना योगदान दे रहे हैं। विकसित भारत की ओर देश दिखाई दे रहा है। प्रदेश के सबसे आखिरी व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर इस सरकार में मिला है। बड़े बड़े कंपनियों में रोजगार देने का काम हमारी सरकार कर रही है। विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोंड ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर ने कहा कि सभी सम्मानित नवनियुक्त पदाधिकारी को कौशल विकास के क्षेत्र में पिछड़े आदिवासी छात्रों को उनके हाथों में नई तकनीकी के साथ हुनर सिखाने का काम करें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, मंडल अध्यक्ष दुद्धी दीपक शाह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने संयुक्त रूप से 13 अनुदेशकों को राज्य मंत्री द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किए.कार्यक्रम के दौरान प्रेमनारायण सिंह मोनू, अंशुमान राय, ओम प्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, लवकुश प्रजापति, अखिलेश श्रीवास्तव, विनोद यादव, भरत कुमार,शिवकुमार कनौजिया,पूजा मौर्य, अमरेंद्र कुमार,अरविंद कुमार, ज्ञान सिंह, संजय कुमार,यशवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुजाता सिंह, दिनेश चौधरी, अमित कुमार, अरविंद कुमार आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन