Contact for Advertisement 9650503773


इंडो नेपाल बॉर्डर पर 48 किलो गांजा हुआ जप्त, तस्कर हुए फरार

इंडो नेपाल बॉर्डर पर 48 किलो गांजा हुआ जप्त

इंडो नेपाल बॉर्डर पर 48 किलो गांजा हुआ जप्त - Photo by : NCR Samachar

नेपाल   Published by: admin , Date: 23/01/2023 11:48:08 am Share:
  • नेपाल
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 23/01/2023 11:48:08 am
Share:

संक्षेप

भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी एस एस बी के 'ए' कंपनी मधवापुर एवं 'एफ' कंपनी गंगौर के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी पंचायत के अंतर्गत खोरिया गांव स्थित एक घर मे 48 किलो गांजा बरामद किया गया है। 

विस्तार

आशीष यादव: भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी एस एस बी के 'ए' कंपनी मधवापुर एवं 'एफ' कंपनी गंगौर के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी पंचायत के अंतर्गत खोरिया गांव स्थित एक घर मे 48 किलो गांजा बरामद किया गया है। 
जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये आंकी जा रही हैं। ये गांजा जिस घर से बरामद किया गया है, वे है खोरिया गांव स्थित देवेंद्र यादव के पुत्र हरेंद्र कुमार। 

यह कार्रवाई पिलर संख्या 298 के समीप 1 किलोमीटर अन्दर भारत के सीमा में कि गई। नेपाल से गांजा लाकर स्टोर करने की सूचना एस एस बी को मिली। 
सूचना मिलते ही एस एस बी के दो कंपनी ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर स्थानीय पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया। 

सर्च के दौरान हरेंद्र कुमार के पशु घर मे 48 किलो गांजा बरामद हुआ। इस दौरान गृह स्वामी समेत अन्य ने मौके से फरार होने में सफल रहा। 
इस कार्रवाई में एस एस बी को एक किपैड मोबाइल एवं एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया। 

अब इसकी मदद से इस गिरोह कि छानबीन किया जा रहा है। इसमें किसी इंटरनेशनल रैकेट का हाथ होने की असंका व्यक्त किया जा रहा है। 
इस बड़ी कार्रवाई में एस एस बी के मधवापुर एवं गंगौर कंपनी के 4 दर्जन अधिकारी व जवान शामिल थे। इस संबंध में एस एस बी के सहायक कमांडेन्ट मनीष देवानंद ने बताया कि, जब्त गांजा को अग्रिम कार्रवाई हेतूचोरौत पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।