Contact for Advertisement 9650503773


चंद्रावतीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा 20 जनवरी को निशुल्क नेत्र शिविर मरीजों को लाने और ले जाने की रहेगी व्यवस्था

चंद्रावतीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा 20 जनवरी

चंद्रावतीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा 20 जनवरी को निशुल्क नेत्र शिविर मरीजों को लाने और ले जाने की रहेगी व्यवस्था - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: admin , Date: 17/01/2023 06:42:22 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 17/01/2023 06:42:22 pm
Share:

विस्तार

मध्यप्रदेश: राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय प्रशासन स्वास्थ्य विभाग एवं चोइथराम नेत्रालय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रावतीगंज में दिनांक 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को मेगा नेत्र शिविर लगाया जाएगा।  जिसमें मोतियाबिंद के मरीजों को उसी दिन भर्ती कर बस द्वारा चोइथराम नेत्रालय धार रोड ले जाया जाएगा। भर्ती मरीजों को भोजन बिस्तर दवाइयां लेंस निशुल्क दिया जाएगा मरीज के साथ एक व्यक्ति को भी भोजन बिस्तर निशुल्क रहेगा एवं लेंस प्रत्यारोपण वाले मरीज को छुट्टी के समय एक कंबल भी सद्गुरु ट्रस्ट द्वारा भेंट किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक रहेगा। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आदित्य चौरसिया सिविल हॉस्पिटल सांवेर अधिक से अधिक नेत्र रोगियों को इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है , मोतियाबिंद वाले मरीज अपना आधार कार्ड साथ में लाएं।