Contact for Advertisement 9650503773


Bihar Murder: सहरसा में एक महिला की खेत में धारदार हथियार से हत्या 

- Photo by :

बिहार  Published by: Ishwar Kumar Sah , Date: 15/03/2024 12:38:20 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Ishwar Kumar Sah ,
  • Date:
  • 15/03/2024 12:38:20 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: सहरसा जिला के महिषी प्रखंड के वीरगांव पंचायत के वार्ड नंबर 10 के नया टोला निवासी खट्टर साह की 27 वर्षीय पत्नी मंजू देवी का बीते 10 मार्च को खेत में काम करने के दौरान गर्दन व पेट फाड़कर निर्मम पूर्वक हत्या करने का काम अपराधियों द्वारा कर दिया गया था। 

विस्तार

बिहार: सहरसा जिला के महिषी प्रखंड के वीरगांव पंचायत के वार्ड नंबर 10 के नया टोला निवासी खट्टर साह की 27 वर्षीय पत्नी मंजू देवी का बीते 10 मार्च को खेत में काम करने के दौरान गर्दन व पेट फाड़कर निर्मम पूर्वक हत्या करने का काम अपराधियों द्वारा कर दिया गया था। 

घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नही होने पर स्थानीय ग्रामीणों की सुचना पर वैश्य समाज सहरसा की टीम गांव पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी दी। अब तक की पुलिसीय करवाई की जानकारी लेते हुए वैश्य समाज की टीम न पाया कि, अब तक अपराधियों की पहचान नही होना काफी दुखद है। 

वैश्य समाज सहरसा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष व जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव, भाजपा जिला मंत्री व वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह, महिषी प्रखंड के पूर्व प्रमुख द्रव्य सीताराम साह, बैजनाथ कुमार विमल, दीपक कुमार, वकील साह आदि ने इस तरह की विभित्सह घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि, घटना के पांच दिन बीतने के बावजूद भी अब तक घटना मे शामिल लोगों की पहचान नही होना काफी दुखद है। 

सुशासन की वर्तमान सरकार जो आम लोगो को न्याय दिलाने के लिए जाना जाता है। ऐसे सरकार में अब तक अपराधियो की पहचान व गिरफ्तारी नहीं होने से विभिन्न सवालो को पैदा कर रहा है। 

वैश्य समाज सहरसा पुलिस प्रशासन से अविलंब अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग करने के साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करता है। 

मौके पर स्थानीय रमेश कुमार साह, विश्वनाथ साह, रामकांत साह, मोहम्मद अखलाक, अनिल शाह के साथ पीड़ित परिवार के पति, पिता, बच्चो के साथ कई ग्रामीण मौजूद थे।